Bareilly: 4 लोगों से लाखों की ठगी, अब अगला नंबर कहीं आपका तो नहीं? ऐसे करें बचाव
बरेली, अमृत विचार : साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। चार लोगों से ठगी के मामले अलग-अलग थाना क्षेत्र में दर्ज किए गए हैं। कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस निवासी महिपाल डागर ने पुलिस को बताया कि 4 फरवरी को उनके मोबाइल पर कॉल आई और कहा कि वह उनका दोस्त धौरेरा नवाबगंज निवासी विनोद बोल रहा है।
आवाज भी विनोद जैसी थी। उसने कहा कि उसे पैसों की बहुत जरूरत है। उन्होंने तीन बार में 70 हजार रुपये एचडीएफसी बैंक के खाते से ट्रांसफर किए और 40 हजार रुपये पत्नी नीशू के खाते से फोन पे किए। पैसे भेजने के करीब दो घंटे बाद विनोद ने फोन करके पूछा कि तुमसे किसी ने रुपये तो नहीं मांगे तब उन्हें ठगी का पता चला। उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर कॉल करके शिकायत की। इसके बाद रुपये होल्ड हो गए। अब उन्होंने पैसे वापस पाने के लिए थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
फाइनेंस कंपनी से लोन ट्रांसफर कराने के बहाने ठगी
इज्जतनगर के सौ फुटा रोड निवासी सुमित अग्रवाल के मुताबिक उन्होंने 25 सितंबर को बजाज फाइनेंस कंपनी से लोन कराया था। जिसका भुगतान नहीं मिला तो उन्होंने कंपनी के कर्मचारी अश्वनी कुमार निवासी भुईज, तालुका बाई महाराष्ट्र से बात की। उसने और कंपनी के एक व्यक्ति ने बताया कि रकम जमा कराने पर भुगतान मिलेगा। इसके बाद यूपीआई के माध्यम से ठगों ने बैंक ऑफ इंडिया शाखा एकता नगर के खाते से 69,619 रुपये ले लिए लेकिन भुगतान नहीं किया। उन्होंने थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
चार बार में खाते से उड़ाए 45 हजार
इज्जतनगर के परतापुर जीवन सहाय निवासी मुख्तियार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 17 दिसंबर को रात 10.26 बजे उनके खाते से साइबर ठगों ने चार बार में 45 हजार रुपये निकाल लिए। पहली बार में एक हजार, दूसरी बार 19 हजार, तीसरी बार 15 हजार और चौथी बार 10 हजार रुपये निकाले हैं। उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन नहीं हुई, तब थाना इज्जतनगर में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मोबाइल हैक करके खाते से निकाली रकम
बारादरी के चक अब्बास नगर निवासी हसन दानिश ने बताया कि उनकी हसन ट्रेडर्स नाम से फर्म है। उनका खाता आईडीएफसी बैंक में है। उन्होंने अपने मोबाइल पर गूगल पे डाउनलोड किया है। 18 दिसंबर को 1 बजे किसी व्यक्ति ने उनका मोबाइल हैक कर लिया और खाते से 67 हजार रुपये निकाल लिए। बैंक वालों ने बताया कि उनके खाते से नजीम के खाते में पैसे ट्रांसफर हुए हैं। नजीम का खाता बैंक ऑफ महाराष्ट्रा में है। थाना बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ऐसे करें बचाव
- सबसे पहले नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल।
- साइबर धोखाधड़ी से जुड़े हर तरह के सुबूत को एकत्रित करके रखें।
- ठगी होने के बाद एक से तीन घंटे के भीतर करें शिकायत, पैसे मिलने की संभावना ।
- 1930 पर फोन नहीं उठाने पर साइबर क्राइम की वेबसाइट पर रिपोर्ट करें।
- मोबाइल में अनजाने लिंक पर ना करें क्लिक और ना ही करें एप डाउनलोड।
- शेयर मार्केट में निवेश करें तो सेबी से पंजीकृत एप्लीकेशन का ही उपयोग करें।
- साइबर ठगी के फोन आने पर आप घबराएं नहीं, नंबरों को ब्लॉक कर दें या फोन काट दें।
यह भी पढ़ें- Bareilly: रेलवे ने अब ये काम भी निजी हाथों में दिया, निजीकरण के विरोध में बोले- नेताओं ने दिया धोखा