Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी

Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी

बरेली, अमृत विचार: लंबे समय से जर्जर आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग की मरम्मत के लिए शासन ने 28.5 करोड़ रुपये के बजट की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दे दी है। शासन ने पहली किस्त 9.97 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए हैं। पीडब्ल्यूडी अधिकारी जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करेंगे।

14 किमी लंबे मार्ग को सात मीटर चौड़ा कर टू लेन किया जाएगा। अभी इसकी चौड़ाई तीन मीटर है। इस मार्ग से बदायूं हाईवे से गैनी होते हुए वाहन आंवला जाते हैं और इस पर 12 से अधिक गांव पड़ते हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान बदायूं हाईवे का काफी ट्रैफिक डायवर्जन करके इस रोड से ही गुजारा जाता है। जिस कारण रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर पिछले साल रोड को सात मीटर चौड़ा करने की डीपीआर शासन को भेजी थी। चीफ इंजीनियर अजय कुमार ने बताया कि शासन ने बजट की मंजूरी देने के साथ पहली किस्त 9.97 करोड़ भी जारी कर दी है। सड़क के चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण की जरूरत नहीं होगी। सड़क के दोनों ओर पीडब्ल्यूडी की जमीन पहले से मौजूद है।

बल्लिया-शीशगढ़ मार्ग का शेष बजट भी मिला
बल्लिया-शीशगढ़-बहेड़ी- रुद्रपुर मार्ग के चौड़ीकरण का काम भी अंतिम चरण में पहुंच गया है। 36 करोड़ की लागत से 26 किमी सड़क का चौड़ीकरण होना था। इसके लिए करीब 26 करोड़ का बजट पहले ही मिल चुका था। शेष 10 करोड़ का बजट भी दो दिन पहले जारी कर दिया गया है। चीफ इंजीनियर ने बताया कि मार्ग 5.5 मीटर चौड़ा था, जिसकी अब चौड़ाई सात मीटर की गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली में गरजा बुलडोजर! अतिक्रमण हटाया...दुकानदारों की टीम से नोकझोंक