Kanpur नगर निगम सदन की बैठक 24 को: रिटायर्ड फौजियों और 2 नगर स्वास्थ्य अधिकारियों को हटाने समेत सात नए प्रस्ताव रखे जाएंगे
कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम सदन की बैठक 24 दिसंबर को होगी। इस दौरान पिछले दिनों हुई कार्यकारिणी की बैठक में रखे गये 15 प्रस्तावों (कार्य सूची) के साथ ही 7 नये प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लग सकती है। सदन की बैठक में पार्षद विकास कार्यों को लेकर हंगामा न करें, इसलिए सभी पार्षदों से 20 लाख रुपये तक के विकास कार्यों की फाइलें मांगी गई हैं। सोमवार तक फाइलें जमा करानी हैं। पार्षदों के अनुसार गृहकर की वसूली के सापेक्ष नगर निगम यह बजट मुहैया करा रहा है।
माना जा रहा है कि सदन में वार्डों की समस्याओं पर चर्चा के लिए पार्षद अलग से समय मांग सकते हैं। गृहकर के बढ़े बिल और नामांतरण शुल्क वसूली को लेकर हंगामा हो सकता है। नगर निगम में नई कार्यकारिणी के गठन के बाद 6 सितंबर को पहली बैठक हुई थी। इसके बाद 7 अक्टूबर को सदन की बैठक बुलाई गई थी जो बाद में स्थगित कर दी गई थी। पहली बैठक में 11 में 10 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया था।
इसमें नगर निगम में 1 लाख रुपये के कार्य ई-टेंडर से कराने की अनुमति मिली थी। पहले सीमा 10 लाख रुपये थी। नगर निगम द्वारा रिंग रोड के लिये अपनी जमीन देने से पहले जांच कराने और डीएम सर्किल रेट पर जमीन देने के प्रस्ताव पर महापौर ने सहमति नहीं जताई थी।
निगम में तैनात रिटायर्ड फौजी हटेंगे, नई कंपनी का प्रस्ताव
पार्षद नवीन पंडित ने कार्यसूची में रिटायर्ड फौजियों से हुए बवाल के बाद उन्हें नगर निगम से हटाने का प्रस्ताव शामिल कराया है। नगर निगम में तैनात रिटायर्ड फौजियों की जगह नई टीम लगाने व दूसरी कंपनी हॉयर करने संबंधी प्रस्ताव बैठक में रखा जायेगा।
कनवेंशन सेंटर का संचालन समिति को देने पर निर्णय
इस बार बैठक में चुन्नीगंज में बन रहे कनवेंशन सेंटर के निर्माण की जांच समिति से कराने और वर्कशॉप की भूमि पर बन रहे कनवेंशन सेंटर को समिति को ट्रांसफर करने संबंधी प्रस्ताव पर आखिरी मुहर लग सकती है। वार्ड 21 खाड़ेपुर में पेयजल हेतु ट्यूबबेल लगवाने, वार्ड 104 में धार्मिक मंदिर श्री बुद्धा देवी, शीतला देवी मंदिर के बाहर गेट लगाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
नगर स्वास्थ्य अधिकारियों को चिकित्सा विभाग से संबद्ध करें
सदन में पार्षद विकास साहू के नगर निगम में तैनात 2 नगर स्वास्थ्य अधिकारियों को चिकित्सा विभाग से संबद्ध करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। उनका कहना है कि 3 डॉक्टरों की कोई जरूरत नहीं है। नगर निगम से ज्यादा अस्पतालों को डॉक्टरों की जरूरत है।
नानाराव पार्क में श्याम महोत्सव पर शुल्क, पार्किंग टेंडर पर चर्चा
शहर में नई तरह से वाहन पार्किंग संचालित करने के लिये टेंडर प्रक्रिया करने पर सदन में शासन के निर्देश पर चर्चा होगी। नानाराव पार्क में श्याम महोत्सव संचालन व आवंटन के लिए शुल्क का निर्धारण किया जाएगा।