बरेली में गरजा बुलडोजर! अतिक्रमण हटाया...दुकानदारों की टीम से नोकझोंक

सड़क से अतिक्रमण हटाने का विरोध, टीम के साथ धक्कामुक्की

बरेली में गरजा बुलडोजर! अतिक्रमण हटाया...दुकानदारों की टीम से नोकझोंक

बरेली, अमृत विचार: नगर निगम की टीम ने शनिवार को कुमार टाकीज से कुतुबखाना तक अतिक्रमण हटाया। इस दौरान सामान जब्त करने पर दुकानदारों की टीम से नोकझोंक और धक्कामुक्की भी हुई।

नगर निगम की टीम शनिवार दोपहर में थाना कोतवाली पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए कुमार टाकीज के पास पहुंची। टीम जेसीबी से अतिक्रमण हटाने के साथ ही चालान करने लगी तो कुछ दुकानदार विरोध करने लगे। वह अभियान को बाधित करने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें हटा दिया। 

टीम ने कुतुबखाना में घंटाघर तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान कई बार टीम और अतिक्रमण कारियों के बीच नोकझोंक हुई। कुछ व्यापारियों ने सामान जब्त करने का विरोध किया। कुछ दुकानदारों ने सड़क से सामान हटाकर गोदाम में रखवा दिया। टीम में राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद,विवेक कुमार, नीरज गंगवार आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- Bareilly: कई लोगों के राशन कार्ड कैंसिल, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?