Bareilly: कई लोगों के राशन कार्ड कैंसिल, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?

Bareilly: कई लोगों के राशन कार्ड कैंसिल, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?

नवाबगंज, अमृत विचार: तीन से पांच एकड़ जमीन के मालिक और तीन लाख से ज्यादा का धान बेचने वाले किसानों ने कोटेदार से फ्री का गेहूं और चावल लेना नहीं छोड़ा। जांच हुई तो असलियत सामने आ गई। पूर्ति निरीक्षक ने ऐसे 500 अपात्र किसानों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए हैं।

दरसअल, बैंक और आधार का लिंक होने से मामला सामने आया तो शासन ने जांच करवाई। इस दौरान पता चला कि तहसील में पांच सौ परिवार ऐसे हैं, जो अपात्र होने के बाद भी कोटेदारों से रोशन ले रहे हैं। पूर्ति निरीक्षक ने अपात्रता के आधार पर इनके राशन कार्ड निरस्त कर दिए। बताते हैं कि इन सभी कार्डधारकों की ओर से सरकारी केंद्रों पर स्वयं के खाते में पांच एकड़ से भी अधिक भूमि दर्शाकर धान बेचकर लाखों रुपये का भुगतान लिया गया है। विभाग का मानना है ये सभी पात्रता की श्रेणी में नहीं आते हैं।

एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामला कुछ समय पहले का है, जब बिना किसी प्रमाणिक पुष्टि के ही कोटे की दुकानों पर राशन वितरित किया जाता था। अब ई -पास मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद ही राशन दिया जाता है। डीएसओ नीरज कुमार ने बताया कि अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं है। रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें- फिर होगी बारिश...दो दिन बरेली होगा पानी-पानी, ठंड से छूटेगी कंपकंपी

ताजा समाचार

मुरादाबाद:'मुझे बहन जी ने निकाला, लेकिन मैं अभी भी बसपा का सिपाही'
रामपुर:मसवासी में हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त झुलसे मजदूर की हालत गंभीर 
पीलीभीत:बिना सुरक्षा इंतजाम किए हो रहा था काम, 50 फिट ऊंचे टिनशेड से गिरकर ठेकेदार की मौत
हरियाणा की शराब की बिहार में करते थे तस्करी: उन्नाव पुलिस ने दो तस्कर किया गिरफ्तार, इतनी बोतल शराब बरामद
हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट