Kanpur में प्राइवेट कर्मी से लाखों की ठगी: फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, शेयर मार्केट से मुनाफे का लालच देकर ऐंठे 15.77 लाख

Kanpur में प्राइवेट कर्मी से लाखों की ठगी: फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, शेयर मार्केट से मुनाफे का लालच देकर ऐंठे 15.77 लाख

कानपुर, अमृत विचार। शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर अच्छी कमाई का लालच देकर फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। फर्जी लोगो लगा खाता खोला, फिर धीरे-धीरे खाते में पैसे डलवाए गए। पैसे भी अलग-अलग अकाउंट में लिए गए। जब 15.77 लाख रुपये फ्राड की जानकारी हुई तो पीड़ित प्राइवेट कर्मी ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

नौबस्ता के आवास विकास हंसपुरम निवासी रमाकांत मौर्य ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। बीती 30 जून को आईआईएफएल ग्रुप बताकर उसे एक फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया था। इस व्हाट्सएप ग्रुप में चंद्रा श्रुति, अंकुर केडिया, फाल्गूनी समेत 9 एडमिन थे। इन सभी के मोबाइल से मैसेज आए कि आईआईएफएल में शेयर ट्रेडिंग, इंट्रा डे ट्रेडिंग व आईपीओ में निवेश करें। इससे घर बैठे बहुत ज्यादा मुनाफा दिलाएंगे। 

इसके बाद ट्रेडिंग से अच्छी कमाई के लिए जानकारी भी दी गई। कई दिन बाद आईआईएफएल लोगो बना हुआ एक फर्जी खाता साझा किया गया। शेयर ट्रेडिंग के लिए 30 जून को 12 हजार रुपये से खाता खोला गया। बैंक खाते में पैसा लिए गए। इसके बाद हर बार अलग-अलग बैंक खाते में रुपये लिए गए। 16 जुलाई तक खाते में 5,70,000 जमा हो गया था। 

जब पैसा निकालने के लिए कहा गया तो मैसेज आया कि 10 लाख रुपये की ट्रेडिंग और होने पर ही रुपये निकलेंगे। इसके बाद बैंक अकाउंट का नंबर दिया गया। अब तक कुल 15.77 लाख रुपये जमा किए जा चुके थे। इस तरह कुल 15,77,000 रुपये की ठगी की गई। एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर ने बताया कि रामकांत मौर्या की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में आज आएंगे डिप्टी सीएम: करेंगे 'वीरबाल दिवस पखवाड़ा' की शुरूआत, गुमटी गुरुद्वारा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

 

ताजा समाचार

हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटने से पहले प्रेमिका ने किया था यह काम, जानिये पूरा मामला
संघ प्रमुख के बयान पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- सत्ता मिल गई तो दे रहें मंदिर न ढूंढ़ने की नसीहत
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री मोदी कुवैत की यात्रा संपन्न कर स्वदेश रवाना, इन मुद्दा पर हुआ समझौता
लखनऊ: पूर्व छात्रों को जोड़ने के लिए केजीएमयू ने शुरू की वेबसाइट