बहराइच: सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, भाई ने लगाया हत्या का आरोप
घायल अवस्था में घर पहुंचे युवक का नहीं हुआ इलाज, सोते समय हो गई मौत
बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला ब्राह्मणीपुरा निवासी सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार के बेटे की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। भाई ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।
कोतवाली नगर के मोहल्ला ब्राह्मणीपुरा निवासी ज्ञान चन्द्र श्रीवास्तव नायब तहसीलदार के पद से वर्ष 2006/07 में सेवानिवृत्त हुए थे। कुछ वर्षों बाद इनकी मौत हो गई थी। नायब तहसीलदार का बेटा सौम्य श्रीवास्तव उर्फ अनुज (38) अपने परिवार के साथ मोहल्ला नौवागढ़ी में रहते थे। वह कृष्णा ऑटो एजेंसी दरगाह में मैनेजर के पद पर तैनात थे। बुधवार शाम को छह से सात के मध्य घर पहुंचे। इनके सिर में चोट लगी थी। फिर यह सो गए और इनकी मौत हो गई।
बड़े भाई पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार सुबह मोहल्ले के लोगों ने फोन पर भाई के मृत होने की सूचना दी। जिस पर वह मौके पर गए और भाई को जिला अस्पताल लाए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पंकज ने छोटे भाई की मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
लव मैरिज किया था विवाह
मृतक सौम्य श्रीवास्तव ने लव मैरिज विवाह गैर बिरादरी में की थी। वह दो बच्चों और पत्नी के साथ किराए के मकान में रहते थे। भाई ने मृतक की पत्नी पर सूचना न देने पर सवाल उठाया।
ये भी पढ़ें- बहराइच: रेल पटरी पर मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस