Dhokha adhadee ka khel : पिता-पुत्र ने बिल्डर के हड़पे 64.41 लाख रुपये, प्राथमिकी
लखनऊ, अमृत विचार। एल्पिडा होम्स के निदेशक ने पिता-पुत्र पर 64,41,990 रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने विभूतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि इन दोनों ने जमीन के खरीदफरोख्त के नाम पर ली गई रकम हड़प ली। जिसका हिसाब मांगने पर धमकी देने लगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एल्डिको टॉवर निवासी उद्देश्य तिवारी एल्पिडा होम्स प्रा. लि. के निदेशक हैं। उद्देश्य तिवारी के मुताबिक उनकी कंपनी जमीन के खरीद-फरोख्त का काम करती है। इसके लिए कई एसोसिएट और एजेंट की मदद भी लेती है। उद्देश्य ने बताया कि 2019 में गाजीपुर के पीरनगर तुलसी सागर निवासी राजेश चौहान और उनके बेटे अमन चौहान उनकी कंपनी से बतौर एजेंट जुड़े। दोनों ने दावा किया कि सस्ते दामों पर कंपनी को बड़ी जमीनें उपलब्ध कराएंगे। कई स्थानों पर जमीन बिकवाई और दिलाई।
इस दौरान दोनों को साफ निर्देश दिया गया था कि नकद लेनदेन नहीं किया जाएगा। उद्देश्य के मुताबिक 2022 में दोनों एजेंटों ने अपने गृह जनपद गाजीपुर व आसपास के जिलों में कई लोगों से कंपनी में प्लॉट दिलवाने अपने-अपने निजी खाते में मोटी रकम ग्राहकों से ट्रांसफर करा लिये। इस रकम को अनूप और अर्चना नाम की महिला को अधिक मुनाफे के लालच में कंपनी को दे दिया। ग्राहकों ने रजिस्ट्री के लिए कंपनी के कार्यालय पर दबाव बनाया। बताया कि जमीन की रकम राजेश और अमन के खाते में ट्रांसफर किये हैं।
इसकी जांच की गई तो सामने आया कि आरोपियों ने 64,41,990 रुपये की हेराफेरी की थी। इस रकम के बारे में हिसाब मांगा गया तो टालमटोल करने लगे। दबाव बनाया तो फर्जी मामले में जेल भिजवाने की धमकी देने लगे। पीड़ित के मुताबिक विभूतिखंड थाने में प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में अर्जी डाली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो दिन पहले रिपोर्ट दर्ज किया है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें-Lucknow News : बाराबंकी के बुजुर्ग ने विधानभवन के पास आत्मदाह की कोशिश