Lucknow News : आंबेडकर प्रतिमा के पास धरने पर बैठे सपा के निलंबित विधायक अतुल प्रधान
अमृत विचार, लखनऊ : विधानसभा के शीतकालीन सत्र से निलंबित किये गये सरधना से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अतुल प्रधान गुरुवार को हजरतगंज में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गये। इस दौरान उन्होंने कहा कि ''देश में लोकसभा और विधानसभा में जो कुछ हो रहा है, वह डॉक्टर आंबेडकर की विचारधारा के खिलाफ है। मैं पार्टी कार्यालय से साइकिल पर यहां आया और डॉक्टर आंबेडकर द्वारा दिए गए संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ जो कुछ हो रहा है, उसके विरोध में धरने पर बैठा हूं।
उन्होंने कहा, ''बुधवार को सदन के अंदर मेरे साथ जो कुछ हुआ, उसके खिलाफ यह एक सांकेतिक विरोध भी था।'' बुधवार को सदन में हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अतुल प्रधान को शेष सत्र के लिए निलंबित करने का आदेश दिया था। राज्य में स्वास्थ्य ढांचे पर चर्चा के दौरान सदन में हंगामा शुरू हुआ और बाद में विधानसभा अध्यक्ष महाना ने अतुल प्रधान को सदन से बाहर जाने का आदेश दिया और मार्शलों ने उन्हें विधानसभा से बाहर कर दिया।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : इंटरमीडिएट के छात्र की हत्या कर निर्माणाधीन मकान में फेंका शव, सप्ताह भर से था लापता