साइबर ठगों ने महिला के साथ की 9 लाख 80 हजार की ठगी

साइबर ठगों ने महिला के साथ की 9 लाख 80 हजार की ठगी

काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर निवासी एक महिला के साथ साइबर ठगों ने 9 लाख 80 हजार रुपए की ठगी कर ली। मामले में पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। टांडा चौकी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति पहाड़ के जनपद में स्थित एक डिग्री कॉलेज में रसायन विज्ञान के प्रोफेसर हैं। उनका परिवार यहां टांडा उज्जैन में रहता है। उनका एक बेटा अभी अमेरिका में रहता है। बुधवार की सुबह उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया।

इस दौरान फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने अमेरिका में पढ़ने वाले बेटे को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने पैसे न होने के बावजूद बैंक जाकर गोल्ड लोन लिया और इसके बाद चेक के माध्यम से आरोपी के खाते में 9 लाख 80 हजार डाल दिए। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे से अमेरिका में बात की और उनके साथ हुई ठगी के बारे में बताया। महिला ने साइबर थाना पुलिस को मामले में शिकायत कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ताजा समाचार