कंबल वाले चोर ने खंगाली दुकान, कट्टे में भरकर ले गया सामान
हल्द्वानी, अमृत विचार : कंबल वाले चोर ने बुधवार रात एक जनरल स्टोर में घटना को अंजाम दिया। मुंह पर मास्क और कंबल ओढ़कर दुकान में घुसा शातिर ने हजारों का माल और नगदी समेट कर फरार हो गया। पूरी घटना वहीं लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
श्री श्याम विहार रामपुर रोड निवासी राधा रावत की घर के पास हाईवे किनारे हिमानी जनरल स्टोर की दुकान है। राधा ने बताया कि उनके पति बहादुर सिंह रावत डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती हैं। बुधवार रात वह अस्पताल में थीं और बच्चे घर में सो रहे थे। सुबह बेटी हिमानी ने फोन कर दुकान के ताले टूटने होने की सूचना दी। वह दुकान पहुंची तो सारी दुकान बिखरी पड़ी थी।
राधा के मुताबिक चोर ने दुकान में रखे चीनी के कट्टे को खाली किया। चीनी दुकान में फैला दी और उसी कट्टे में चोरी का माल भरकर फरार हो गया। वह दुकान से हजारों के माल के साथ 16 हजार रुपये की नगदी ले गया। सीसीटीवी चेक करने पर पता लगा कि शातिर कंबल ओढ़कर और मुंह पर मास्क लगाकर दुकान में घुसा था। चौकी इंचार्ज जगदीप नेगी ने बताया कि चोर की तलाश शुरू कर दी है।