Lucknow News : इंटरमीडिएट के छात्र की हत्या कर निर्माणाधीन मकान में फेंका शव, सप्ताह भर से था लापता

परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप, ग्रामीणों ने हंगामा काटा

Lucknow News : इंटरमीडिएट के छात्र की हत्या कर निर्माणाधीन मकान में फेंका शव, सप्ताह भर से था लापता

अमृत विचार, बीकेटी : बीकेटी थानाक्षेत्र अंतर्गत भौली गांव में गुरुवार को सप्ताह भर से लापता चल रहे इंटरमीडिएट के छात्र पीयूष उर्फ मानू रावत (20) का शव एक निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने छात्र को मृत अवस्था में देख फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या कर शव को निर्माणाधीन मकान में फेंके जाने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि इस मामले में पुलिस ने लापरवाही की है। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने पीयूष को तलाशने की जहमत नहीं उठाई।

पीयूष की हत्या

अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी (ADCP North) जितेंद्र दुबे के मुताबिक, क्षेत्र के हाजीपुर रामपुर देवरई गांव निवासी पीयूष उर्फ मानू रावत इंटरमीडिएट का छात्र था। पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि बीते 11 दिसम्बर की शाम करीब 07 बजे बेटा एक दोस्त के साथ बाइक से कहीं गया था। इसके बाद वह  वापस नहीं लौटा। परिजनों ने बेटे के मोबाइल पर संपर्क किया लेकिन उसका मोबाइल बंद जाने लगा। रात भर परिजन पीयूष की तलाश में इधर-उधर भटकते रहे, बावजूद इसके बेटे का कहीं सुराग नहीं मिल सका। किसी अनहोनी की आशंका पर 12 दिसम्बर को  पिता ने बीकेटी थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

एडीसीपी ने बताया कि गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर भौली गांव के एक निर्माणाधीन मकान पर अज्ञात शव मिलने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव की शिनाख्त छात्र पीयूष के रूप में की। बीकेटी सहायक पुलिस आयुक्त (ACP BKT) रिषभ रुणवाल ने बताया कि फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य एकत्र किए है। वहीं, परिजन बेटे की हत्या कर शव को निर्माणाधीन मकान में फेंके जाने की आशंका जता रहे है।  

घटनास्थल

पुलिस की लापरवाही से बेटे की गई जान

पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने बेटे पीयूष को तलाशने की जहमत नहीं की। उनका आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते हत्यारों ने बेटे पीयूष की हत्या कर शव को निर्माणाधीन मकान में फेंक दिया है। क्षेत्र में पेट्रोलिंग का दावा करने वाली पुलिस की गश्त कहां थी ? पिता की बात सुनकर मौजूद ग्रामीण हंगामा करने लगे। आलाधिकारियों ने परिजनों को मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा करना बंद किया।  

ग्रामीणों की भीड़

भौली गांव में मिल रही थी लास्ट लोकेशन

 एसीपी बीकेटी ने बताया कि पुलिस ने छात्र के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया था। उसकी लास्ट लोकेशन भौली गांव में मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने हर जगह खोजबीन की लेकिन कहीं भी छात्र का पता नहीं चल सका। छात्र को तलाशने के लिए परिजनों ने घर-घर जाकर लापता बेटे के पोस्टर भी वितरित किए थे। परिजनों का कहना है कि पीयूष अक्सर भौली गांव में अपने दोस्तों से मिलने आता था। बताया कि कुछ दिन पूर्व बेटे का भौली गांव के रहने वाले दोस्त और हरधौरपुर गांव के कुछ लड़कों से झगड़ा हो गया था।  

दोस्त बनाते थे सुतली बम

 पिता कृष्ण कुमार ने पुलिस को जानकारी दी कि हरधौरपुर गांव के कुछ लड़के सुतली बम भी बनाते है। उन लड़कों से बेटे पीयूष का मेलजोल था। आशंका जताई है कि सुतली बम बनाने वाले लड़कों ने ही बेटे पीयूष की हत्या की है। बीकेटी प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया में छात्र की हत्या हुई है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। इसके आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी। हालांकि, शक के आधार पर पुलिस ने छात्र के दोस्तों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : बाराबंकी के बुजुर्ग ने विधानभवन के पास आत्मदाह की कोशिश

ताजा समाचार