कानपुर में ट्रैवल्स कारोबारी से हड़पे 20 लाख रुपये: वापस मांगने पर दी धमकी, पीड़ित ने दर्ज कराई FIR
कानपुर, अमृत विचार। दो आरोपियों ने बजरिया थानाक्षेत्र के टूर एंड ट्रैवल्स कारोबारी के 20 लाख रुपये हड़प लिए। कई बार मांगने पर भी रुपये वापस नहीं किए। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुराना सीसामऊ निवासी कारोबारी प्रदीप कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह टूर एंड ट्रैवल्स का काम करते हैं। पीड़ित के मुताबिक लखनऊ निवासी परिचित सुधांशु सिंह को व्यापार के लिए रुपये की जरूरत थी जिसपर उन्होंने 29 नवंबर 2023 को 20 लाख रुपये की दो चेक दीं।
आपसी सहमति से इसकी लिखापढ़ी करा ली लेकिन सुधांशु सिंह ने लिखापढ़ी के कागज नहीं दिए। कई बार कागज मांगे पर वह टालामटोली करता रहा। प्रदीप कुमार का आरोप है कई बार रुपये वापस मांगे लेकिन सुधांशु ने वापस नहीं किए। और तो और बाद में धमकी देना शुरू कर दिया।
इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पीड़ित ने सुधांशु और उसके साथी सावन के खिलाफ बजरिया थाने में तहरीर दी है। बजरिया पुलिस ने बताया कि जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।