कानपुर में खाकीधारियों को भी नहीं छोड़ रहे टप्पेबाज: दरोगा का एटीएम में फंसा कार्ड, मदद में युवक ने पार किए 40 हजार
चकेरी थानाक्षेत्र की घटना, पुलिस ने दर्ज कराई आरोपी पर रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में एटीएम मशीन से रुपये निकालने गए दरोगा का एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। इस दौरान वहां पर मौजूद एक युवक ने मदद के बहाने उनके खाते से 40 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अहिरवां संजीव नगर द्वितीय निवासी राम प्रकाश यादव पुलिस विभाग में दरोगा के पद पर कार्यरत है। और वर्तमान में प्रयागराज कुंभ मेले में ड्यूटी में कार्यरत है। राम प्रकाश के अनुसार मंगलवार रात को वह पत्नी सीमा के साथ जगदंबा गेस्ट हाउस जा रहे थे। तभी रामादेवी टौरस हॉस्पिटल के पास बने बीओआई के एटीएम से रुपये निकालने गए। इस दौरान उनका एटीएम में फंस गया। तभी वहां पहले से मौजूद एक लड़के ने वहां पर लिखे मोबाइल नंबर पर बात करने की बात कहीं।
इस पर उन्होंने उस नंबर पर कॉल किया तो बात करने वाले ने खुद को बैंक कर्मी बताया और कल एटीएम ले जाने की बात कहीं। इस पर वह वहां से वापस चले आए, इसी बीच उनके मोबाइल पर चार बार में 40 हजार रुपये निकल जाने का मैसेज आया।
इस पर उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ। पीड़ित ने मामले की शिकायत चकेरी थाने में की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर एटीएम मशीन व आस पास लगे सीसीटीवी की मदद से युवक की तलाश के साथ ही मोबाइल नंबर का भी बताया लगाया जा रहा है।