लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंची पुलिस, कार्यकर्ता के मौत की जांच शुरू

लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंची पुलिस, कार्यकर्ता के मौत की जांच शुरू

लखनऊ, अमृत विचार। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पाण्डेय की मौत के मामले में जांच शुरू हो गई है। डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी गुरुवार सुबह पुलिस टीम के साथ कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर पहुंची। उसके बाद वहां मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू हुई। बताया जा रहा है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। 

दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत के बाद बुधवार देर रात जांच के लिए फॉरेंसिक टीम कांग्रेस कार्यालय पहुंची थी और साक्ष्य संकलित किये थे। उसके बाद आज डीसीपी रवीना त्यागी भी जांच के लिए पहुंची और विवेचना का कार्य शुरू कर दिया। इसी दौरान कांग्रेस कार्यालय के अंदर कार्याकर्ताओं के जाने पर भी रोक लगा दी गई थी।

दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने
कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है, लेकिन प्रभात के परिवार को साजिश का संदेह है। उसके चाचा मनीष पांडे की शिकायत के आधार पर लखनऊ के हुसैनगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "उत्तर प्रदेश में एक बार फिर लोकतंत्र और संविधान की हत्या हुई है। कांग्रेस के बहादुर शेर अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।" अजय राय ने सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, "यह मौत नहीं, बल्कि हत्या है। प्रभात ने अपने साथियों को बताया था कि पुलिस ने उसे पीटा और फिर बेहोश हो गया।"

प्रभात, जो युवा कांग्रेस के सक्रिय सदस्य थे, लखनऊ में अपने चाचा के साथ रहते थे और कंप्यूटर कोर्स कर रहे थे। उनके दादा, जो सेवानिवृत्त डाक कर्मचारी हैं, सदमे में हैं। परिवार ने उनकी मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनके चाचा मनीष पांडे ने सवाल उठाया था, "अगर प्रभात कांग्रेस कार्यालय में दो घंटे तक बेहोश रहा, तो उसे पहले अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया?"

उत्तर प्रदेश विधानसभा के पास कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल पार्टी के कार्यकर्ता प्रभात की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पार्टी ने ‘पुलिस बर्बरता’ के कारण कार्यकर्ता की मौत होने का दावा किया है। वहीं, इस मामले में अज्ञात व्‍यक्ति के खिलाफ हत्‍या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोरखपुर निवासी 28 वर्षीय प्रभात पांडे को कांग्रेस कार्यालय से अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था।

ये भी पढ़ें- शाह की टिप्पणी पर यूपी विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित 

ताजा समाचार

उन्नाव में युवक की मौत: पत्नी से झगड़कर दूसरी मंजिल से लगा दी छलांग, घर में छाया मातम
अयोध्या: सीएम योगी का दौरा कल, अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण
बदायूं: पूर्व विधायक योगेंद्र सागर सहित दस आरोपी हुए दोषमुक्त
'संसद परिसर में हम पर हमला किया गया', संसद में धक्का-मुक्की मामले पर बोले राहुल-खरगे
Kannauj: सहेली से प्रेम परवान चढ़ा तो लाखों खर्च कर शिवांगी बन गई लड़का, परिजनों की सहमति से रचाई शादी, जानिए पूरा मामला
उन्नाव में युवक की हत्या करके अर्धनग्न हालत में फेंका शव; कुकर्म किये जाने की आशंका, गांव के युवकों पर आरोप