देहरादून में बांग्लादेशी रोहिंग्या नागरिकों की तलाश
देहरादून, अमृत विचार: राजधानी में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बांग्लादेशी/रोहिंग्या नागरिकों के कुछ जगहों पर होने के गोपनीय इनपुट के दृष्टिगत नगर से देहात तक 9 थाना क्षेत्रों में मंगलवार आधी रात तक सघन सत्यापन अभियान चलाया गया।
एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, एसपी सिटी/विकासनगर/ऋषिकेश के नेतृत्व में पुलिस/एलआईयू और पीएसी के साथ चलाए गए अभियान के दौरान इन टीमों ने करीब 1004 बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन किए। इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आसाम के बरपेटा, गोलपारा, बुगईगांव जिले तथा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, मुर्शिदाबाद, 24 परगना आदि जिलों के मूल पते के आधार कार्ड वाले 177 परिवारों की जानकारी प्राप्त हुई, जिनमें से 75 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया, जिनसे थाने में आवश्यक पूछताछ करते हुए उनका डेटा तैयार करते हुए उनके सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा ऐसे सभी व्यक्तियों का डेटा संग्रहित किया जा रहा है, जिससे इस बात को तस्दीक किया जा सके कि कहीं उनके द्वारा किराएदार के रूप में रुकने के लिए पश्चिम बंगाल तथा असम के एड्रेस के आधार कार्ड तो नहीं बनवाए गए हैं। साथ ही, उक्त सभी व्यक्ति मूल रूप से कहां के रहने वाले हैं, इसकी भी जानकारी की जा रही है।