बाराबंकी : Joint Magistrate की गाड़ी में इनोवा ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं महिला अफसर
बाराबंकी, अमृत विचार : बुधवार को तहसील क्षेत्र के दरियाबाद में रामसनेहीघाट की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट काव्या सी के वाहन में इनोवा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो कार क्षतिग्रस्त हो गई।
दरियाबाद के पास जेठौती कुर्मियान गांव के पास बुधवार को निरीक्षण कर लौट रहे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के काफिले में सामने से आ रही इनोवा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त गाड़ी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट काव्या सी बैठी थीं। हालांकि गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। वहीं इसकी शिकायत ड्राइवर पंकज यादव निवासी बहादुरपुर ने कोतवाली दरियाबाद में प्रार्थना पत्र के माध्यम से दी। ड्राइवर ने बताया कि इनोवा कार ने सामने से आकर जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे गाड़ी का दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसे हल्की चोट भी आई है। इनोवा कार चालक मो. आसिफ उम्र उन्नीस वर्ष निवासी मुस्तफ़ाबाद जरवल जिला बहराइच को मौके पर पकड़ लिया गया है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनोवा कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
पोल से टकराया ट्राला, दो घायल
कस्बा देवा के मामा नहर पुल से चिनहट मोड़ के पास बुधवार को ट्राला का बायां अगला टायर अचानक फट गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर मार्ग पर बने स्वागत गेट से जा टकराया। हादसे में ट्राला के चालक रोहित (25) पुत्र राम किशोर निवासी कोनगांव थाना देवा और खलासी प्रद्दुम्न (24) पुत्र रामसुचित निवासी पासिन छेरिया मजरे नरायनभारी थाना देवा घायल हो गए। घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित मामा नहर पुल पर चेकिंग कर रहे उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों को इलाज के सीएचसी देवा भेजा। जहां से चालक रोहित को डाक्टरों ने हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि प्रद्युम्न का सीएचसी देवा में इलाज किया जा रहा है l
जानवर से टकराया बाइक सवार, गंभीर घायल
बनीकोडर क्षेत्र के अंतर्गत सिल्हौर गांव निवासी करीब 45 वर्षीय राजू तिवारी पुत्र दयाशंकर तिवारी बुधवार को दोपहर करीब दो बजे अपनी बाइक से रानीमऊ जनपद अयोध्या गए हुए थे। वहां से वापस आते समय असन्द्रा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सिन्नी गांव के पास अचानक उनकी बाइक के सामने एक जानवर आ गया। जिससे टकराकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल राजू तिवारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट पहुंचाया। जहां पर गंभीर हालात को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- Bahraich News : 123 विद्यालयों में आयोजित हुई परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा