कासगंज: ओपीडी व आईपीडी की आड़ में चल रही ओटी को स्वास्थ्य विभाग ने किया सीज
पटियाली सीएचसी अधीक्षक की टीम ने मौके पर पहुंच कर ओटी को किया सीज
पटियाली,अमृत विचार। जिले भर में अवैध अस्पतालों की भरमार है। बुधवार को पटियाली में अवैध तरीके से अस्पताल में संचालित ओटी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीज किया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार्रवाई से अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
पटियाली कस्बे में धुमरी रोड पर संचालित किरन गोपाल अस्पताल में प्रसव के दौरान दरियागंज की महिला की मौत हो गई थी। सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल की सूचना पर पटियाली सीएचसी अधीक्षक डॉ. शिवाश्री तिवारी की टीम ने जाकर निरीक्षण किया। अस्पताल में अवैध तरीके से ओपीडी, आईपीडी के रजिस्ट्रेशन की जगह ऑपरेशन किये जा रहे थे। ओटी संचालित मिली, कोई डिग्रीधारी चिकित्सक नहीं मिला। टीम ने 13 दिसंबर को तीन दिन के अंदर कारण बताओ नोटिस चस्पा कर दिया था। जिसका अस्पताल संचालक ने कोई जबाब नहीं दिया। टीम ने बुधवार को पहुंच कर किरन गोपाल अस्पताल की संचालित ओटी को सीज कर दिया है। इस कार्रवाई से अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
पटियाली सीएचसी अधीक्षक डॉ. शिवा श्री तिवारी ने बताया कि किरन गोपाल अस्पताल का आईपीडी, ओपीडी का रजिस्ट्रेशन था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की पड़ताल में न कोई प्रशिक्षित चिकित्सक मिला, जबकि ओटी अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। कारण बताओ नोटिस देने के बाद ओटी को सीज दिया गया।