लखीमपुर खीरी: एटीएम से कर दी ऐसी छेड़छाड़...दो ग्राहकों को लगी 19,200 की चपत
आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम में तीन युवकों ने छेड़छाड़ की। उसके निकासी द्वार पर किसी तरह से रॉड लगाकर कैश निकासी पर रोक लगा दी और दो ग्राहकों के निकले 19, 200 रुपये लेकर भाग निकले। सदर कोतवाली पुलिस ने बैंक के शाखा प्रबंधक की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
आईडीबीआई बैंक शाखा के प्रबंधक संजय सिन्हा ने बताया कि उनकी बैंक का एटीएम स्टेशन रोड पर हीरालाल धर्मशाला के पास लगा हुआ है। शिकायतकर्ता राजेंद्र जायसवाल ने शिकायत करते हुए बताया कि वह एटीएम से रुपये निकालने गए थे। मशीन भी चली, लेकिन कैश बाहर नहीं निकला। इस पर उन्होंने एटीएम की फुटेज निकलवाई तो तो पता चला कि तीन अज्ञात युवक हीरालाल धर्मशाला के सामने एटीएम में आए। किसी तरह की रॉड लगाकर पैसा निकलने के स्थान पर रुकावट लगाई। बाद में जब शिकायतकर्ता ने एटीएम से 17,700 रुपये निकाले तो नहीं निकले। एक अन्य व्यक्ति ने 1500 रुपये निकाले। उसके भी रुपये कैश निकलने वाले स्थान से नहीं निकले। दोनों के जाने के बाद तीनों युवकों ने कुल 19,200 रुपये निकाल लिए और भाग निकले। उन्होंने तीनों अज्ञात युवकों के खिलाफ कोतवाली सदर पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।