लखीमपुर खीरी: जीआईसी से संकटा देवी चौकी तक चला अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

सदर एसडीएम की मौजूदगी में पालिका कर्मियों ने पांच दुकानदारों से वसूला जुर्माना

लखीमपुर खीरी: जीआईसी से संकटा देवी चौकी तक चला अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। एक बार फिर बुधवार को पालिका प्रशासन ने राजकीय इंटर कॉलेज से लेकर संकटा देवी चौराहे तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पालिका प्रशासन के निशाने पर अस्थाई अतिक्रमण करने वाले रहे। वहीं सड़क पर गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों का चालान किया गया। जबकि पांच दुकानदारों से अतिक्रमण को लेकर 2900 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।

शहर की सड़कें स्थाई से लेकर अस्थाई अतिक्रमण की गिरफ्त में हैं। इससे लोगों का सड़कों पर पैदल तक निकलना मुश्किल है। पालिका का दावा कि लोगों का आवागमन आसान बनाने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को भी जीआईसी से जिला अस्पताल रोड से सदर चौराहा और फिर गल्ला मंडी होते ही संकटा देवी चौराहे तक अस्थाई अतिक्रमण हटावाया गया। इस दौरान रोड पर तक सामान फैलाकर अतिक्रमण करने वाले पांच दुकानदारों से 2900 रुपये का जुर्माना वूसल किया गया। इस दौरान एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए पुनरावृत्ति न करने की नसीहत दी। इस दौरान अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मुरारी लाल सूर्यवंशी, सर्वेयर अमित सोनी, अभय सक्सैना सहित पालिका एवं राजस्व टीम मौजूद रही।