शाहजहांपुर: बयान से आक्रोशित करणी सेना ने फूंका संभल विधायक का पुतला

कुंदरकी विधायक पर अपमानजक टिप्पणी पर भड़के करणी सेना के कार्यकर्ता

शाहजहांपुर: बयान से आक्रोशित करणी सेना ने फूंका संभल विधायक का पुतला

शाहजहांपुर, अमृत विचार। विधानसभा में कुंदरकी विधायक के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने संभल विधायक नवाब इकबाल महमूद का पुतला दहन किया और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी डीएम कार्यालय में सौंपा।
   
बुधवार को करणी सेना के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर ओमवीर सिंह व जिला अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता बुधवार सुबह करीब 11 बजे खिरनी बाग रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए। यहां प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा सदन में संभल के विधायक नवाब इकबाल महमूद के द्वारा कुदंरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह पर अपमानजनक टिप्पणी की, जिसे करणीसेना बर्दाश्त नहीं करेगी। यहां सभा के बाद कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए खिरनीबाग चौराहे पर पहुंचे और यहां संभल विधायक नवाब इकबाल महमूद का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में मांग  की गई कि जल्द से जल्द संभल विधायक की सदस्यता रद्द की जाए। प्रदर्शन और ज्ञापन देने वालों में जगवीर सिंह , राणा प्रताप सिंह , सचिन चौहान, रामगोपाल चंदेल , पुष्पेन्द्र सिंह समेत करणी सेना के पदाधिकारी उपस्थित रहे।