बदायूं: मटर प्लांट के मशीन रूम में आग लगने से मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड, मजदूरों ने बुझाई आग

ओरछी, अमृत विचार। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव परमानंदपुर के पास स्थित मटर प्लांट के मशीन रूम में अचानक आग लग गई। मौके पर अफरा-तफरी मची गई। प्लांट पर काम कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए। सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची। मजदूरों को दूर करके जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया। 

हादसा बुधवार को मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग स्थित ओरछी चौराहा स्थित मटर प्लांट नेचुरा ग्रीन फूड के मशीन रूम पर शॉर्ट सर्किट से हुआ। आग की तेज लपटें और धुंआ उठने लगा। आग लगते ही मजदूरों में भगदड़ मच गई। पुरुष और महिला मजदूर अपनी जान बचाने को इधर-उधर भागे और प्लांट के बाहर गेट पर जाकर खड़े हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फैजगंज बेहटा के इंस्पेक्टर और डायल 112 पुलिस प्लांट पर पहुंची। मजदूरों ने आग पर पानी डाला। तकरीबन डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ऐसे में बड़ा हादसा होने से बच गया। सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची। बताया जा रहा है कि प्लांट पर बदायूं के अलावा जिला संभल तक के मजदूर काम करते हैं। नाबालिग भी प्लांट पर काम करते हैं लेकिन श्रम विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है।

संबंधित समाचार