संभल में दिनदहाड़े अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी
संभल (उप्र)। संभल जिले में बुधवार सुबह मोटरसाइकिल सवार कुछ लोगों ने एक अधिवक्ता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत होता है और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उसने बताया कि घटना बहजोई थाना क्षेत्र की है जब अधिवक्ता सत्यपाल नेटा गांव से दूध लेकर बहजोई अपने घर आ रहा था तभी बिजली घर के पास मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उस पर गोली चला दी।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में ही सत्यपाल ने दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार मृतक के भाई नरेश कुमार ने हत्या में गणेश नामक व्यक्ति की संलिप्तता का आरोप लगाया है जिसकी उनके भाई के साथ रंजिश थी। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। बिश्नोई ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में घटनास्थल पर एक मोटरसाइकिल पर कुछ लोग नजर आ रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- आपबीती: संभल में 1978 के दंगे में किसी तरह बचाई थी जान, करना पड़ा था पलायन