लखनऊ की सासा को दोहरी स्वर्णिम सफलता, राज्य स्तरीय टेनिस चैंपियनशिप
प्रयागराज के ऋषि यादव और सजल केसरवानी को दोहरे स्वर्ण
.png)
लखनऊ, अमृत विचार: राज्य स्तरीय टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में लखनऊ के खिलाड़ी एक भी स्वर्ण पदक नहीं जीत सके। पुरुष, अंडर-18 और अंडर-16 तीन वर्गों में लखनऊ के खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे, लेकिन स्वर्णिम जीत दर्ज करने से चूक गए। महिला वर्ग में खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण जीत कर लखनऊ का नाम रोशन किया। लखनऊ की सासा कटियार ने दोहरी स्वर्णिम सफलता दर्ज की। उन्होंने एकल और युगल दोनों में खिताबी जीत दर्ज की। मेहमान खिलाड़ियों में प्रयागराज के ऋषि यादव और सजल केसवानी ने दोहरी स्वर्णिम सफलता दर्ज की। ऋषि यादव ने अंडर-18 और अंडर-16 आयु वर्ग के एकल में खिताबी जीत दर्ज की। सजल ने पुरुष एकल के साथ युगल वर्ग में खिताबी जीत दर्ज की।
गोमती नगर स्थित विजयंत खंड के मिनी स्टेडियम में रविवार को खेले गए महिला एकल के फाइनल में लखनऊ की सासा कटियार ने अपने ही शहर की आयरह को रोमांचक मुकाबले में 9-7 से हराया। मैच के दौरान सासा ने अनुभवी खेल दिखाया और कोर्ट में आयरह को खूब दौड़ाया। सासा के बैक हैंड और फोर हैंड के साथ ही ड्राॅप और स्लाइस शॉट का जवाब आयरह के तरकश में नहीं मिला। महिला युगल के फाइनल में लखनऊ की सासा और आयरह की जोड़ी ने अपने ही शहर की गौरी जायसवाल और श्रेया कुमारी की जोड़ी को 9-4 से हराया और स्वर्ण पदक जीते। बालिका अंडर-16 के फाइनल में लखनऊ की आशी शमशेरी और आयरह के बीच खिताबी भिड़ंत हुई। इसमें आशी ने आरयह को धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत 9-6 से हरा दिया। सारा को दो, आयरह और आशी को एक-एक स्वर्ण पदक मिला।
वहीं, पुरुष एकल के फाइनल में प्रयागराज के सजल केसरवानी ने दमदार खेल दिखाते हुए लखनऊ के यश वर्मा को 9-2 से शिकस्त दी और स्वर्ण पर कब्जा किया। पुरुष अंडर-18 आयु वर्ग में प्रयागराज के ऋषि यादव ने लखनऊ के सानिध्य द्विवेदी को 9-6 से हराया। पुरुष एकल अंडर-16 के फाइनल में ऋषि ने सानिध्य द्विवदी में जीत के लिए जोरदार संघर्ष देखने को मिला। काटे के इस मुकाबले में ऋषि ने 9-8 (5) से जीत हासिल की।पुरुष युगल के फाइनल में प्रयागराज के सजल केरवानी और संस्कार केसरवानी ने लखनऊ की जोड़ी ओम यादव और वंश यादव की जोड़ी को 9-6 से हराया। पुरुष एकल में सजल और ऋषि ने दो- दो और संस्कार को एक स्वर्ण पदक मिला। विजयी खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल ने सम्मानित किया।
यह भी पढ़ेः IND vs AUS : जोश हेजलवुड बोले- अगले 24 घंटे में पता चल जाएगा कि तीसरा टेस्ट मैच खेलूंगा या नहीं