kannauj news : विधायक निधि खर्च करने में समाज कल्याण मंत्री फिसड्डी
अजय मिश्र, अमृत विचार। जनपद में तीन विधायक हैं। सभी भाजपा के ही हैं। वर्ष 2022 से मार्च 2024 तक विधायक निधि खर्च करने में कन्नौज सदर एमएलए (असीम अरुण समाज कल्याण राज्य मंत्री- स्वतंत्र प्रभार) सबसे फिसड्डी हैं। उन्होंने निधि से 50 फीसदी ही खर्च किया है। छिबरामऊ अव्वल तो तिर्वा का दूसरा स्थान है। यह खुलासा मांगी गई आरटीआई के तहत हुआ है।
जनसूचना का अधिकार अधिनियम 2025 के तहत मांगी गई जानकारी में परियोजना निदेशक डीआरडीए रामऔतार सिंह ने बताया है कि वर्ष 2022 से 31 मार्च 2024 तक 196- छिबरामऊ विधानसभा, 197- तिर्वा और 198- कन्नौज के लिए आठ-आठ करोड़ रुपये विधायक निधि आई थी। इसमें छिबरामऊ में सात करोड़ 77 लाख 72 हजार रुपये खर्च हो गए। तिर्वा के लिए सात करोड़ 48 लाख 94 हजार रुपये और कन्नौज इलाके में महज तीन करोड़ 99 लाख 58 हजार रुपये ही खर्च हुए हैं। दी गई आरटीआई में कहा गया है कि उस दिन तक किसी भी विधायक की कोई भी निधि वापस नहीं गई है।
सदर विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से वर्ष 2022-23 में 18 कंपोजिट विद्यालय व एक प्राथमिक स्कूल में शौचायल, डायनिंग सेड,सीसीटीपी कंप्यूटर, प्रिंटर, फर्नीचर, आरओ कूलर, झूले, सोलर पावर प्लांट इंवर्टर के साथ लगवाए गए हैं। यह कार्य यूपी सिडको से कराया गया है। इसके अलावा संयुक्त जिला चिकित्सालय में एसी, कन्नौज न्यायालय परिसर में शौचालय व स्नानागारों के नवीनीकरण, आरओ,पानी की टंकी, टाइल्स व फर्श के लिए बजट दिया गया है। दो सोलर प्लांट, हाईमास्ट लाइट, गोपाल दीक्षित जलालाबाद के कृत्रिम अंग लगवाने व अधिवक्ता परिसर में झंडारोहण स्थल का सुंदरीकरण को भी बजट दिया गया है। कुछ अन्य मदों में भी बजट दिया गया है।
तिर्वा, छिबरामऊ में इन मदों में हुआ खर्च
तिर्वा विधानसभा इलाके के कई गांव में विधायक कैलाश राजपूत ने निधि से उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड कानपुर से एलईडी हाईमास्ट लाइटें लगवाई गईं हैं। सीएचसी सौरिख, हसेरन व तिर्वा में ब्लड की जांच के लिए एक-एक एटीएम लगा है। ट्राई साइकिल भी एलिम्को की ओर से दी गई है। कुछ अन्य कार्य भी हैं। इसी तरह छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक अर्चना पांडेय ने निधि से इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण, यूपीएसआईसी कानपुर से एलईडी हाईमास्ट लाइटें, छिबरामऊ, विशुनगढ़ व तालग्राम सीएचसी पर एक-एक हेल्थ एटीएम की स्थापना हुई है। सांस्कृतिक भवन, बारात घर, सीसी मार्ग व सोलर प्लांट आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- kannauj news : गली-गली घूमे जांच अधिकारी, ग्रामीणों ने गिनाए घोटाले