Jhansi में जेलर पर हमला करने वाले आरोपी का एनकाउंटर: पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, बदमाश का पिता है हिस्ट्रीशीटर
On
झांसी, अमृत विचार। जेलर पर हमला करने वाले बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हुई। पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसे झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आरोपी की पहचान प्रेमनगर के पुलिया नंबर-9 पर रहने वाले सुमित के रूप में हुई है। वह हिस्ट्रीशीटर का बेटा है। बता दें, जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पर 14 दिसंबर को हमला किया गया था।
बताया गया कि जेलर पर हमले से पहले सुमित ने भाई अमित के साथ मिलकर हमीरपुर जेल में अपने पिता कमलेश से मुलाकात की थी। इसके कुछ दिन बाद हिस्ट्रीशीटर के दोनों बेटों सुमित व अमित ने जेलर पर हमला कर दिया था। मामले में हिस्ट्रीशीटर के दोनों बेटों को नामजद किया गया था। उनके साथ दो अज्ञात बदमाश भी हमले में शामिल थे। फिलहाल पुलिस हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव की भूमिका की भी जांच कर रही है।