बरेली में यहां तोड़ दिए पब्लिक टॉयलेट, पार्षद ने जताई आपत्ति तो पार्टी के कोषाध्यक्ष ने दे डाली धमकी

बरेली में यहां तोड़ दिए पब्लिक टॉयलेट, पार्षद ने जताई आपत्ति तो पार्टी के कोषाध्यक्ष ने दे डाली धमकी

बरेली, अमृत विचार : कोतवाली के पिछले गेट के पास बने सार्वजनिक शौचालय को रविवार को कुछ लोगों ने तोड़ दिया, मगर नगर निगम को इसकी भनक तक नहीं लगी। एक पार्षद ने शौचालय तोड़ने वालों का वीडियो बनाकर नगर आयुक्त को भेजकर शिकायत की है। उनका आरोप है कि जब उन्होंने शौचालय तोड़ने पर आपत्ति जताई तो एक पार्टी के कोषाध्यक्ष ने फोन कर धमकाया।

स्मार्टसिटी में शामिल सिकलापुर वार्ड 64 में पुराना बस अड्डे के पास सार्वजनिक शौचालय है। पार्षद जयप्रकाश राजपूत के अनुसार शौचालय की जगह पर पिंक टायलेट बनाने की कार्यवाही चल रही है, लेकिन कुछ लोगों की नजर सार्वजनिक शौचालय की जगह पर थी। इन लोगों ने रविवार को शौचालय को तुड़वाने का काम शुरू करा दिया।

मजदूर कुछ हिस्सा तोड़ चुके थे, जब वह पहुंचे और उन्होंने इसका वीडियो बनाया। उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र भेजकर सार्वजनिक शौचालय तोड़ने वालों के नाम भी बताए हैं। पार्षद ने कहा कि शौचालय टूटने से रुकते ही आरोपित व्यक्ति ने शहर में प्रभावशाली नेताओं के फोन करवाना शुरू करा दिए। एक ने तो खुद को एक पार्टी का कोषाध्यक्ष बताया। भविष्य में शौचालय तुड़वाने के काम में रोड़ा अटकाने पर धमकी दी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: पिता पर उठाया हाथ तो बेटों ने तमंचे से ठोका, बदला लेने की जिद में दुकानदार की कर दी हत्या