बदायूं: तेल के गोदाम में चोरों ने बोला धावा, खिड़की तोड़कर ले गए नकदी समेत सामान

ओरछी, अमृत विचार: फैजगंज बेहटा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं नहीं थम रही हैं। चोरों ने तेल गोदाम की खिड़की तोड़कर लगभग 95 हजार रुपये का माल चोरी कर लिया। इससे पहले भी चोरी हुईं। रिपोर्ट दर्ज हुई लेकिन पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही।
थाना क्षेत्र के कस्बा ओरछी चौराहे के पास आसफपुर-सिसरका मार्ग पर चंदौसी के व्यापारी आदित्य वार्ष्णेय पुत्र सतीश वार्ष्णेय का श्याम जी ट्रेडर्स नाम से तेल का गोदाम है। बुधवार रात वह गोदाम पर ताला डालकर अपने घर चंदौसी चले गए थे। गुरुवार सुबह गोदाम पर पहुंचे तो मेन गेट का ताला क्षतिग्रस्त लटका था लेकिन बराबर में ही गोदाम के कार्यालय की खिड़की टूटी थी।
भीतर से 20 हजार रुपये नकद, प्रिंटिंग मशीन, लगभग 25 हजार रुपये के तेल के कनस्तर गायब थे। कार्यालय का सामान भी बिखरा हुआ था। व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। व्यापारी ने शिकायत करके बताया कि गोदाम में बार-बार चोरी हो रही हैं। चोर आसानी से चोरी करके भाग जाते हैं। अन्य चोरियों का खुलासा न होने से व्यापारियों में डर है। थाना प्रभारी इंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- बिजनौर में डॉक्टर साहब का अनोखा फैसला: 'अब कार में भी हेलमेट पहनूंगा', वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान