IPL को लेकर तैयार लखनऊ, जानें कैसे पहुंचे इकाना स्टेडियम

IPL को लेकर तैयार लखनऊ, जानें कैसे पहुंचे इकाना स्टेडियम

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 7 मैच 1 अप्रैल से 18 मई तक अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जाने हैं। मैच के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी विशाख जी ने बुधवार को इकाना स्टेडियम के पदाधिकारियों, आर्गेनाइजर, बीसीसीआई व यूपीसीए के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।उन्होंने कहा कि स्टेडियम में सुरक्षा मानकों का पूरा पालन किया जाये। जिला प्रशासन और स्टेडियम के अधिकारी पूरा तालमेल बनाकर कार्य करें, जिससे खिलाड़ी और दर्शक यहां से अच्छा अनुभव लेकर वापस जायें।

आयोजनकर्ताओं ने जिलाधिकारी को बताया कि मैच 1, 4, 12, 14 और 22 अप्रैल एवं 9 व 18 मई को खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन (शहीद पथ मोड़) से मेट्रो फीडर बसें दर्शकों को स्टेडियम तक पहुंचाएंगी और वापस लाएंगी। जिलाधिकारी ने फीडर बसों के लिए स्थान चिन्हित कर पार्किंग बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बुक माई शो के प्रतिनिधियों से कहा कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बाद टिकट बेचने के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों एवं मेट्रो स्टेशन व एयरपोर्ट पर काउंटर खोले जाएं, जिससे दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह, उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर डॉ. सचिन वर्मा, डीसीपी साउथ निपुन अग्रवाल व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

वीडियो-

 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर