शाहजहांपुर के इस गांव में मिला व्यक्ति का शव मिला, परिवार में मचा कोहराम

शाहजहांपुर, अमृत विचार: चिनौर गांव में एक व्यक्ति का शव ट्यूबवेल के हौदिया में मिला। वह बुधवार की दोपहर घर से निकला था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। सूचना पर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को हौदिया से निकाला। मृतक के परिजनों का कोई आरोप नहीं है।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के गांव चिनौर निवासी 40 वर्षीय सुनील कुमार बुधवार की दोपहर तीन बजे बाद घर से निकला था। वह रात 10 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों को चिंता हुई। परिवार वालों ने गांव में उसकी तलाश की, लेकिन उसका गांव में पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह आठ बजे ग्रामीण खेत पर गए। गांव वालों ने देखा कि सरकारी ट्यूबवेल के हौदिया में एक व्यक्ति का शव पड़ा है।
हौदिया के पास पानी की बोतल, प्लास्टिक का एक गिलास और शराब का पौवा पड़ा था। मृतक के परिवार वाले ट्यूबवेल के पास गए और देखा कि सुनील का शव पड़ा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और हौदिया से शव को बाहर निकलवाया।
परिवार वालों ने बताया कि मृतक सुनील शराब का आदी थी और दोपहर की बाद घर से निकला था। परिवार वालों का कोई आरोप नहीं है। मृतक सुनील चार भाइयों में बड़ा था। उसकी शादी नहीं हुई थी और अन्य भाइयों की शादी हो गयी थी। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिवार वालों का कोई आरोप नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी डूबने से मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: आलम को मिली फांसी की सजा और अब गवाह पर भी कार्रवाई तय, मुकदमे का सीजेएम लेंगे संज्ञान