अमेठी: राज्यमंत्री सुरेश ने किया हाई मास्क लाइटों का उद्घाटन

अमेठी, अमृत विचार। भाजपा के अमेठी से विधायक व राज्यमंत्री सुरेश पासी ने दिवाली के पर्व पर हाई मास्क लाइटों का फीता काट उद्घाटन किया। यह लाइटें जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में लगी है। जिन्हें कृष्णा नगर चौराहा ,आनंद नगर, हारीमऊ, वारिस गंज, सत्थिन समेत कई चौराहों पर लगवाई गई। राज्य मंत्री सुरेश पासी ने कहा …
अमेठी, अमृत विचार। भाजपा के अमेठी से विधायक व राज्यमंत्री सुरेश पासी ने दिवाली के पर्व पर हाई मास्क लाइटों का फीता काट उद्घाटन किया। यह लाइटें जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में लगी है। जिन्हें कृष्णा नगर चौराहा ,आनंद नगर, हारीमऊ, वारिस गंज, सत्थिन समेत कई चौराहों पर लगवाई गई।
राज्य मंत्री सुरेश पासी ने कहा क्षेत्रवासी दीपावली के पावन पर्व पर खुशियां मना रहे हैं दीप प्रज्वलित कर रहे हैं वही क्षेत्र से अंधेरा मिटाने के लिए एक छोटी सी मुहिम मेरी तरफ से भी जनता को समर्पित है। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्रथम प्राथमिकता है जिस कार्य हेतु जनता ने मुझे चुना है।
मैं क्षेत्र के विकास हेतु लगातार समर्पित हूं सड़क, शिक्षा, विद्युत, सहित विभिन्न पर परियोजनाओं को धरातल पर उतारते हुए लगातार क्षेत्र का विकास कर रहा हूं। वहीं क्षेत्र में हाई मास्क लाइटो के लगने से क्षेत्र वासियों ने भी खुशी का इजहार किया । उन्होंने कहा कि दीपावली की पूर्व संध्या पर राज्यमंत्री द्वारा दिया गया तोहफा सराहनीय है। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद शुक्ला, मंडल अध्यक्ष शंकर बक्स सिंह, महामंत्री दिनेश कौशल, हरकेश तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ ओंकार नाथ सिंह, पंडित राम उंजेरे शुक्ला सहित विभिन्न पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।