कासगंज: हरपदीय गंगा के जल में अठखेलियां खेलता नजर आया नाग, देख श्रद्धालुओं में हड़कंप, लोगों में रही इस बात की चर्चा

कासगंज: हरपदीय गंगा के जल में अठखेलियां खेलता नजर आया नाग, देख श्रद्धालुओं में हड़कंप, लोगों में रही इस बात की चर्चा

कासगंज, अमृत विचार। शनिवार की शाम हरपदीय गंगा घाट पर परिक्रमा लगा रहे लोगों ने गंगा के जल में तैरते नागराज का फोटो खींच लिया। गंगा में अठखेलियां खेल रहे नागराज को देखकर लोगों में भय बना हुआ है, तो कोई भगवान का अवतार मान रहे हैं। स्थानीय तीर्थ पुरोहितो ने गंगा में नागराज को पकड़वाने की मांग की है, ताकि भयमुक्त होकर गंगा में स्नान कर सके।

मार्गशीर्ष पूर्णिमा का अंतिम स्नान रविवार को है। स्नान को लेकर हरपदीय गंगा घाट पर शनिवार की शाम से ही राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के स्नानार्थी  पहुंच रहे हैं। रविवार की सुबह ही गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमायेंगे, तो वहीं गंगा के गंगाजल में साढ़े तीन फुट के नागराज को देखकर हड़कंप मच गया। 

इसको लोगों ने गंगा में अठखेलियां खेलते वीडियो और फोटो खींच लिए। इसको लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं, तो कोई भगवान भोले का अवतार बता रहे हैं, तो कोई गंगा मै स्नान को लेकर भय कर रहे हैं, हालांकि तीर्थ पुरोहितों ने नगर पालिका प्रशासन से नागराज पकड़वा कर बाहर निकलवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: सपा सांसद ने एक्स पर लिखा- क्या बलात्कारी विधायक के मकान पर चलेगा बुलडोजर?...सीएम योगी पर भी जमकर साधा निशाना