बदायूं: कुत्ते को बचाने की कोशिश में फिसली बाइक, पीछे बैठे युवक की मौत
शनिवार रात कस्बा ककराला स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
ककराला, अमृत विचार। बदायूं से ककराला होते हुए गांव जा रहे बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए। सड़क पर अचानक कुत्ता आ गया। जिससे बाइक फिसल गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे बैठे युवक को इलाज के लिए दिल्ली ले जाते समय मौत हो गई। घायल युवक को भर्ती कराया गया है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया।
थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव बेहटा डंबर निवासी शाहरुख (22) पुत्र निहालुद्दीन शनिवार रात अपने दोस्त अरबाज के साथ बदायूं से कस्बा ककराला होते हुए अपने गांव जा रहे थे। ककराला स्थित पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक के सामने कुत्ता आ गया। जिससे उनकी बाइक फिसल गई। हादसे में बाइक चला रहे अरबाज बाइक समेत खंती में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे बैठे शाहरुख खंभे से जा टकराए। उनके सिर में चोट आईं। हादसे की सूचना पर चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने शाहरुख को रेफर कर दिया। दिल्ली ले जाते समय उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।