Gonda News: अनियंत्रित होकर कार पर पलटा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, अयोध्या-गोंडा हाइवे पर आवागमन ठप

Gonda News: अनियंत्रित होकर कार पर पलटा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, अयोध्या-गोंडा हाइवे पर आवागमन ठप

गोंडा, अमृत विचार। रविवार की देर शाम हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के गोंडा बॉटलिंग प्लांट से गैस सिलेंडर लेकर सिद्धार्थ नगर जा रहा एक ट्रक नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सद्भावना पुलिस चौकी के समीप मुन्नन खां चौराहे पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक कार के ऊपर पलट गया। ट्रक पलटने के बाद इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। 

हालांकि, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर तुरंत काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटने की सूचना से इलाके में अफरा तफरी का माहौल रहा। घटना के बाद अयोध्या गोंडा हाइवे पर आवागमन रोक दिया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगा दी गयी है। टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। 

हादसे में किसी भी गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना नहीं है। नगर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि यह घटना ट्रक के इंजन में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। सभी गैस सिलेंडर सुरक्षित हैं और किसी प्रकार का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली को PM मोदी की सौगात, 12200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

ताजा समाचार