संभल हिंसा के दौरान चर्चित सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाला आया पुलिस के हाथ

पुलिस के जवानों से लूटे कारतूस समेत तमंचा भी बरामद, हिंसा के बाद दिल्ली में छिपा था

संभल हिंसा के दौरान चर्चित सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाला आया पुलिस के हाथ

संभल,अमृत विचार। संभल हिंसा में सीओ अनुज कुमार चौधरी पर गोली चलाकर उन्हें घायल कर पुलिस से कारतूस लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस से लूटे गये कारतूसों के साथ ही तमंचा भी बरामद किया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सलीम दिल्ली की सीलमपुर में जाकर छिप गया था। माहौल शांत होने के बाद सलीम संभल आया तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में हजारों लोगों की भीड़ ने सड़कों पर उतरकर उपद्रव किया था। भीड़ ने पथराव व आगजनी के साथ ही पुलिस पर फायरिंग भी की थी। इसी दौरान जामा मस्जिद के निकट भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे सीओ अनुज कुमार चौधरी के पैर में भी गोली लगी थी। यहीं पर हेड कांस्टेबल राजपाल से कारतूस लूट लिये थे। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हिंसा आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी पुलिस ने एक वीडियो में फायरिंग व पथराव करने वालों की पहचान कराई तो एक आरोपी की पहचान मौहल्ला नाला निवासी हिस्ट्रीशीटर सलीम के रूप में हुई। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने बताया कि जांच के दौरान ही यह बात भी साफ हुई कि सलीम ने ही सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाई थी। जिससे वह गोली लगने से घायल हुए थे। हेड कांस्टेबल राजपाल ने भी सलीम को पहचानकर बताया कि सलीम ने ही उससे 12 बोर पंप गन के कारतूस लूटे थे। रविवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने भूरे खां की ज्यारत के पास से सलीम को गिरफ्तार कर लिया। सलीम के पास से पुलिस से लूटे गये पांच कारतूस व एक तमंचा बरामद किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संभल हिंसा के बाद सलीम दिल्ली के सीलमपुर में जाकर छिप गया था। संभल का माहौल शांत होने के बाद सलीम संभल आया था। सलीम पर गैंगस्टर सहित कोतवाली में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

ताजा समाचार

इस साल के आखिर में भाला फेंक की शीर्ष प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा भारत, नीरज चोपड़ा सहित कई स्टार खिलाड़ी लेंगे भाग 
Bareilly: यात्रियों को मिली स्पेशल ट्रेन, जानें आपके यहां से गुजरेगी या नहीं?
Indian Railway: महाकुंभ के चलते कई ट्रेनों के रूट में बदलाव: आज अयोध्या के बजाय सालारपुर से चलेगी वंदेभारत
Tibet Earthquake : तिब्बत में आए भूकंप में 95 लोगों की मौत, 130 घायल...राहत और बचाव का काम जारी
AAP प्रमुख ने दिल्ली चुनाव के लिए अभियान गीत ‘फिर लाएंगे केजरीवाल' किया लॉन्च, देखें VIDEO
हैदराबाद का विमान Lucknow में उतरा फिर आया Kanpur: दृश्यता कम होने से चकेरी में उतरने की नहीं मिली इजाजत, यात्रियों ने जताई नाराजगी