पीलीभीत: लापता युवक का नाले में शव मिलने के बाद कोतवाली गेट पर हंगामा, हिरासत में लिया दोस्त
पूरनपुर, अमृत विचार। आठ दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता हुए युवक का शव क्षतविक्षत हालत में नाले में पड़ा मिला। इसके बाद गुस्साए परिजन शव लेकर कोतवाली के बाहर पहुंचे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। हत्या की आशंका जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने परिवार को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
नगर के मोहल्ला लाइनपार साहूकारा के रहने वाले बृजेश सिंह का पुत्र सागर 27 दिसंबर को दोस्त के साथ घर से गया था। उसके बाद से वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल सका। मां रेनू सिंह ने बीते सोमवार को पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच कर रही थी। इसी बीच रविवार को लापता सागर का शव एक निजी अस्पताल के पास नाले में पड़ा मिला। राहगीरों की शव पर नजर पड़ी तो खलबली मच गई। कुछ ही देर में मौके पर काफी लोग जमा हो गए। पुलिस ने शव मैजिक में रखवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, बिना परिजनों की जानकारी के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की सूचना से नाराजगी पनप गई। खमरिया तिराहे पर पहुंची भीड़ ने शव ले जा रही मैजिक को रोक लिया और कोतवाली ले आए। उसके बाद परिजनों समेत बड़ी संख्या में लोग कोतवाली गेट पर एकत्र हो गए। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। हंगामे के दौरान एसपी अविनाश पांडे कोतवाली में ही मौजूद थे। एसपी ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।