शाहजहांपुर: खेत पर शौच करने गई छात्रा से अधेड़ ने किया रेप
विरोध करने पर गला दबाने का प्रयास, नाखून से नोच लिया
शाहजहांपुर, अमृत विचार। सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक गांव की छात्रा खेत पर शौच करने के लिए गई थी। गांव के अधेड़ व्यक्ति ने छात्रा के साथ रेप किया। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने उसका गला दबाने का प्रयास किया और उसके चेहरे और गले में नाखून से नोच लिया। पुलिस लाइन से फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंची और नमूने लिए। एएसपी सिटी और सीओ सिटी ने मौका मुआयाना किया और पीड़ित छात्रा से पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पीड़िता का डाक्टरी परीक्षण कराया।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी गांव के एक जूनियर स्कूल में कक्षा सात में पढ़ती है। उसके पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है। रविवार की सुबह सात बजे छात्रा खेत पर शौच करने के लिए गई। गांव के 50 साल के अधेड़ व्यक्ति ने छात्रा को खेत पर पकड़ लिया और जबरन एक झाड़ी में घसीट कर ले गया। आरोप है कि अधेड़ व्यक्ति ने उसके साथ रेप किया। विरोध करने आरोपी ने उसके चेहरे और गले में नाखून से कई जगह नोच लिया। उसके चेहरे पर खून निकल रहा था। आरोपी ने उसका गला दबाने का प्रयास भी किया। छात्रा ने शोर मचाया तो आरोपी अधेड़ व्यक्ति मौका पाकर भाग गया। करीब पौन घंटे बाद किशोरी रोती हुई अपने घर पर आई। उसने घटना से अपनी मां और भाई व बहन को अवगत कराया। इस दौरान काफी संख्या में गांव वाले एकत्रित हो गए। किशोरी की मां ने पुलिस चौकी शहबाजनगर के प्रभारी कुलदीप को सूचना दी। सूचना पर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और जानकारी की। उन्होंने पुलिस अधिकारी को सूचना दी। एएसपी सिटी संजय कुमार और सीओ सिटी पंकज पंत गांव में गए और किशोरी से पूछताछ की। दोनों अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इधर पुलिस लाइन से फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर जांच करने के बाद मौका मुआयना किया। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए राजकीय मेडिकल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
पुलिस ने आरोपी को घर से दबोचा
पुलिस अधिकारी और सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से जानकारी करने के बाद आरोपी की तलाश में जुटी। पुलिस ने आरोपी अधेड़ व्यक्ति की तलाश में कई स्थानों पर पर दबिश देने के बाद आरोपी के घर पर दबिश दी। आरोपी एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करके छिपा था। पुलिस ने उसे पकड़कर थाना सदर बाजार ले आई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
आरोपी के पक्ष वालो को चौकी पर रोका
पुलिस आरोपी को पकड़कर थाना पर ले आई थी। इस दौरान करीब डेढ़ बजे आरोपी पक्ष की तरफ से गांव की कुछ महिलाएं और पुरुष ट्रैक्टर-ट्राली पर बैठकर सदर बाजार थाना आ रहे थे। पुलिस चौकी शहबाजनगर के सामने पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को रोक लिया। महिलाएं ट्राली से उतरी और चौकी पर गईं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनको झूठा फंसाया गया है और सही जांच की जाए। चौकी प्रभारी ने महिलाओं को समझाया कि मामले की जांच चल रही है। इधर चौकी प्रभारी ने प्रभारी निरीक्षक से फोन पर बात की। प्रभारी निरीक्षक ने महिलाओं को समझाया कि अभी विवेचना चल रही है और डाक्टरी रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। समझाने के बाद महिलाएं ट्रैक्टर-ट्राली से गांव वापस चली गयी।
जानिए क्या बोली पुलिस
सीओ सिटी पंकज पंत ने बताया कि किशोरी खेत पर शौच करने के लिए गई थी। आरोप है कि एक अधेड़ व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। फोरेसिंक टीम मौके पर गई थी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।