छोटी सी उम्र में बच्चों ने सिखाई बड़ी बातें, Play House School में वार्षिक समारोह का आयोजन

छोटी सी उम्र में बच्चों ने सिखाई बड़ी बातें, Play House School में वार्षिक समारोह का आयोजन

लखनऊ, अमृत विचारः प्ले हाउस स्कूल हजरतगंज में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 2 से 4 साल के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों एवं अभिभावकों का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रेप स्टडी हॉल स्कूल, लखनऊ की पूर्व प्रधानाचार्या शशि मेहता रहीं। 

Untitled design (11)

कार्यक्रम की शुरूआत वंदना से हुई। इसके बाद विभिन्न प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतियां जैसे कश्मीर की लय, भांगड़ा बीट्स, राइमिंग फॉर फन, द बेबीलोनियन रेनेसां, गोअनफिएस्टा, टुगेदरफॉरएवर: यूनिटी इन डायवर्सिटी, द मिस्टिक वर्ल्ड ऑफ अलादीन, द स्पिरिट ऑफ पैट्रियटिज्म एवं द कंटेम्पररी क्रिसमस स्पेक्टेक्यूलर आकर्षण का केन्द्र रहे।

Untitled design (12)

पूर्व प्रधानाचार्या शशि मेहता ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इसलिए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन भी सिखाना चाहिए, क्योंकि अनुशासन से ही देश तेजी से प्रगति करता है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया।

Untitled design (14)

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या शबनम कपूर ने अपनी और विद्यालय, बच्चों तथा स्वयं की ओर से आदरणीय मुख्य अतिथि तथा समारोह में आए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ेः Lucknow: नए जमाने की अंग्रेजी सीखेंगे माध्यमिक के छात्र, तैयार हो रही किताब