ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर जारी करने वाला पहला जिला बना बरेली, इस नंबर की जान लें खाशियत
बरेली, अमृत विचार : यातायात सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए बरेली पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह नंबर जारी करने वाला बरेली पहला जिला बना है। इसका कंट्रोल रूम आईसीसी में स्थापित नगर निगम में बनाया गया है। गुरुवार को हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी यातायात मोहम्मद अकमल खां ने की।
एसपी यातायात ने बताया कि ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर पर लोग जाम की समस्या की किसी भी समय शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा यातायात संबंधी फीड बैक, हादसे की सूचना, यातायात पुलिस के परेशान करने, अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, नो एंट्री में वाहन खड़े होने, यातायात सिग्नल आदि सूचनाएं दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोग हेल्पलाइन नंबर 0581-2565750 पर कॉल करके, व्हाट्सएप नंबर 9760160112 पर मेसेज या कॉल करके, फेसबुक पर Traffic-helplineBareilly और एक्स @trfhelplinebry पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
24 घंटे तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी
ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर पर 24 घंटे पुलिस कर्मियों की तीन पालियों में ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रत्येक पाली में एक महिला और एक पुरुष पुलिस कर्मी तैनात रहेगा। महिला पुलिस कर्मी कॉल रिसीव करेगी और पुरुष पुलिस कर्मी शिकायत कर्ता की शिकायत को आगे प्रेषित करेगा और शिकायत का समाधान कराएगा।
यह भी पढ़ें- Bareilly: स्वरूप एग्रो इंडस्ट्रीज पर आयकर विभाग का छापा, व्यापारियों में मची खलबली