Bareilly: टॉस्क पूरे करो तो होगी कमाई...लालच देकर ऑनलाइन ठग लिए चार लाख रुपये

बरेली, अमृत विचार। ऑनलाइन जॉब और कमाई का लालच देकर महिला ने एक व्यक्ति से चार लाख छह हजार रुपये ठग लिए। एसएसपी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
संजय नगर में दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले भागीरथ ने बताया कि 5 फरवरी 2025 को उनके वाट्सएप नंबर पर एक संदेश आया। संदेश भेजने वाली महिला ने अपना नाम मेघना प्रमोद बताया। उसने जानकारी दी कि ऑनलाइन जॉब में टॉस्क पूरा करने पर उसे अच्छी कमाई होगी। महिला ने ऑनलाइन फार्म भरवाया। उसके बाद उनके नाम से आईडी बनाई और https:www.official-work.com. का लिंक उन्हें भेजा गया। लिंक आने के बाद टॉस्क दिया गया। उन्होंने बताया कि टाॅस्क पूरा करने पर पहली बार कमीशन मिलने पर उन्हें भरोसा हो गया।
पहली बार में 10 हजार, दूसरी बार में 14410 रुपये का टॉस्क दिया गया। आरोपी महिला ने उनसे एक लाख 70 हजार 520 रुपये जमा कराए। रुपये जमा करने के बाद उन्होंने अपना मूलधन और कमीशन का विड्राल करने की कोशिश की। तब कहा गया कि 12 प्वाइंट कम हैं, इसलिए 1.60 लाख रुपये और जमा करो। आरोपी महिला के कहने पर उन्होंने रुपये जमा कर दिए। दोबारा रुपये निकालने का प्रयास किया तो कहा गया कि एक प्वाइंट कम है। उन्हें 1.61 लाख रुपये जमा करने होंगे। इसपर उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
ये भी पढ़ें - Bareilly: टोमैटो सॉस में टमाटर नहीं...बिना मिर्च का चिली सॉस ! फैक्ट्री मालिक पर रिपोर्ट