Kanpur: शहर के 163 स्कूलों में हुआ परख सर्वेक्षण, सर्वे में शामिल किए गए कक्षा तीन, छह व नौ के बच्चे, इन चीजों के बारे में जानकारी एकत्र की गई
कानपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की ओर से बुधवार को 163 स्कूलों में बच्चों के बीच सर्वे हुआ। सर्वे के दौरान कक्षा तीन, छह और नौ के बच्चों को शामिल किया गया। इस सर्वे का उद्देश्य बच्चों में पढ़ाई व सीखने की क्षमता की जानकारी करना है। मंगलवार को सर्वेक्षण की तैयारियों को लेकर शिक्षा अधिकारियों और फील्ड इन्वेस्टीगेटर्स की बैठक हुई थी। इससे पहले फील्ड इंवेस्टीगेटर्स (एफआई) ने स्कूलों का दौरा भी किया था।
सर्वे के तहत कक्षा तीन में 54, कक्षा छह में 50 और कक्षा नौ में 59 सहित 163 विद्यालय चयनित किए गए थे। इस सर्वे को पूरा कराने में फील्ड इंवेस्टीगेटर्स की भूमिका में डीएलएड प्रशिक्षु और शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई। सर्वे में विद्यार्थियों की हिंदी, अंग्रेजी और गणित में ज्ञान के स्तर की परख की गई। सर्वेक्षण के लिए शहर में 189 एफआई की ड्यूटी लगाई गई।