सपा सुप्रीमो अखिलेश बोले- सारे फोटो, वीडियो इकट्ठा करें, गड़बड़ी करने वाले पुलिस कर्मियों को नहीं बख्शेंगे, इन सबकी नौकरी, पीएफ, पेंशन जाएगी
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर की सीसामऊ सीट पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है। बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता मतदान करने पहुंच रहे हैं। बता दें, पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी को कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद सीसामऊ सीट पर उप चुनाव कराया जा रहा है।
सीसामऊ विधानसभा के 275 बूथों पर 2.71 लाख मतदाता वोट डालेंगे। मतदान केंद्रों पर बुधवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई और शाम 5 बजे तक मतदान होगा। कड़ी सुरक्षा के बीच 1200 मतदान कर्मियों द्वारा चुनाव संपन्न कराया जा रहा है।
चुनाव पांच प्रत्याशियों के बीच है, जिनमें भाजपा से सुरेश अवस्थी, सपा से नसीम सोलंकी, बसपा से वीरेंद्र कुमार, सभी जन पार्टी से अशोक पासवान हैं। जबकि कृष्ण कुमार यादव निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
अगर बात की जाए 2022 के विधानसभा चुनावों की तो सीसामऊ सीट पर सपा से प्रत्याशी इरफान सोलंकी को लगभग 79000 वोट जबकि भाजपा से सलिल विश्नोई को करीब 67000 वोट मिले थे। वहीं बसपा प्रत्याशी रहे हाजी सुहेल अहमद को मात्र 5600 वोट ही मिले थे। ऐसे में इस बार भी भाजपा और सपा प्रत्याशियों के बीच कांटे का मुकाबला होने की आशंका जताई जा रही है।
कानपुर में सुबह कड़ाके की ठंड के बीच मुस्लिम मतदाता वोट डालने पहुंच रहे हैं। मुस्लिम महिला वोटरों को बड़ी संख्या में बूथों में मतदान के लिए जाते हुए देखा जा रहा है।
चुनाव आयोग को शिकायत पत्र भेजने की तैयारी में समाजवादी पार्टी
बूथ पर गड़बड़ी की करें शिकायत
अगर मतदान केंद्र पर कोई भी गड़बड़ी मिले तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दें। कंट्रोल का नंबर 0512-2303166, 298508 है।
ईवीएम में दिक्कत के लिए 0512-2303166 पर फोन करें।
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी
उपचुनाव में वोटिंग के लिए जिलेभर में बंदी
सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के लिए जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। बुधवार को मतदान के दिन को लेकर निर्देशित किया गया है कि किसी भी व्यवसाय, व्यापार, औद्योगिक प्रतिष्ठान और ऐसे अन्य प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारियों को वोट डालने के लिए मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम, 1962 की धारा 8 के उपबंधों के अधीन लोकहित में यह छूट प्रदान की गई है।
इस संबंध में जनपद में स्थिति सार्वजनिक दुकानों, वाणिज्य प्रतिष्ठानों के स्वामियों से भी अपेक्षा की गई है कि विधानसभा उपचुनाव को देखते मतदान दिवस के दिन बुधवार को कर्मचारियों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित करने व अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन कार्य नहीं लेने संबंधित शासनादेश का अनुपालन करें।
चुन्नीगंज के मतदान केंद्र में सुबह से ही बड़ी संख्या में वोटिंग करने पहुंच रहे मतदाता
भारी पुलिस बल तैनात
फहिमाबाद में मतदाताओं की पुलिस से नोकझोंक, बोले- मतदान हो रहा है तो वोट डालने दिया जाए
सीसामऊ विधानसभा उप चुनाव:
सुबह 09.00 बजे तक 05.73 प्रतिशत मतदान हुआ।
जोन नंबर 01
वार्ड नंबर 75 सूटरगंज
इस वार्ड में टेक्सटाइल मतदान केंद्र पर मतदाताओं का आरोप है कि पुलिस प्रशासन एक एक वोटर की आईडी चेक कर रही हैं और कोई अधार कार्ड लेकर आया हैं तो कह रहें हैं निर्वाचन कार्ड लाओ। निर्वाचन कार्ड जो लाये हैं उन्हें बोल रहें हैं अधार कार्ड लाओ और जिनकी फोटो पुरानी हैं। उनसे कह रहें हैं ये फोटो पुरानी हैं। नहीं जाने दे रहें हैं।
बूथ नंबर 27, 28, 29 में अभिषेक और लक्की नाम के दो लोग को ग्वालटोली पुलिस बस्ते से उठा ले गई
बूथ नम्बर 246 में अनवरगंज मनोरंजन हाल में मतदाताओं का आरोप है कि उन्हें वोट डालने से रोका जा रहा है
जोन. 2
जवाहर नगर वार्ड नंबर 5
सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस वार्ड के 133,134,135,136,137,138,139 इस बूथ पर कोई भी समाजवादी बूथ एजेंट नहीं है ना समाजवादी कार्यकर्ता है, जबकि भाजपा के दो दो बस्ता लगा हुआ है। पूरा प्रशासन सपा के कार्यकर्ताओं को नहीं रहने दे रही है
मुस्लिम क्षेत्रों के बाहर लगी बेरीकेडिंग पर पुलिस ने मीडिया कर्मियों को कवरेज करने से रोका। कार्ड और बिना कार्ड किसी को भी एंट्री नहीं दे रही है।
मंजू सिंघई, गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने के बाद सेल्फी खिंचवाती हुई
गोमती के एक बूथ पर शिक्षक एमएलसी अरुण पाठक वोटर लिस्ट से मतदाताओं का नाम खोजते हुए
गांधी पार्क पोलिंग सेंटर में वोट नहीं डालने दे रहे हैं। पहचान पत्र होने के बाद भी बोल रहे है कि सब नकली है।
फहिमाबाद से वाक थ्रू
फहिमाबाद कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस घर में घुसकर उनकी वोटर आईडी चेक कर रही है और धमका रही है।
हलीम कॉलेज चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात, एक एक वोटर की आईडी चेक करके भेजा जा रहा पोलिंग बूथ
सुरक्षा व्यवस्था देखते डीसीपी यातायात रविंद्र कुमार
राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक जारी है। यहां भारी संख्या में पुलिस बल फोर्स तैनात है। मुस्लिम मतदाता बड़ी संख्या में यहां मतदान कर रहा है। राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में करीब 27 बूथों पर मतदान जारी है।
सीसामऊ विधानसभा उप निर्वाचन में सुबह 11.00 बजे तक हुआ 15.91 प्रतिशत मतदान
सीसामऊ उप चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की पुलिस से नोंक-झोक हुई
पुलिस द्वारा जारी संदेश
सीसामऊ विधानसभा उपनिर्वाचन में मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराया जा रहा है। जिलाधिकारी कानपुर महोदय व पुलिस उपायुक्त सेंट्रल श्री दिनेश त्रिपाठी महोदय द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सर्व-संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण को मतदान प्रक्रिया को सुचारू एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मतदान के दौरान किसी भी अराजकता को रोकने के लिए असमाजिक तत्वों की कड़ी निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले आम जनमानस से अपील की जा रही है। किसी भी अफवाह या झुठी खबर पर ध्यान न देकर आप सभी मतदान करें।
बूथों पर पहुंच रहे मतदाताओं का कहना है कि अधिकारी कह रहे हैं कि आपका आधार कार्ड लिंक नहीं है। वोट डालने से मना किया जा रहा है, धक्का-मुक्की करके भगाया जा रहा है
पहचान पत्र चेक करने के नाम पर परेशान किया जा रहा है। चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर निष्पत्र मतदान सुनिश्चित करने की मांग की गई है।
हलीम पुलिस चौकी के पास कॉम्पिटेटिव विद्यालय के पास महिला मतदाताओं ने नसीम से बच्चों को मारने की शिकायत की। इसको लेकर पुलिस और नसीम के बीच बहसबाजी भी हो गई। नसीम ने निष्पक्ष चुनाव और सहयोग करने को कहा है।
नसीम सोलंकी का आरोप है कि कई जगह पुलिस पर्ची फाड़ रही है, ताकि वोटिंग न हो सके। वहीं, हलीम चौकी के पास स्थित मतदान केंद्र में महिलाओं ने बच्चों को मारने का आरोप लगाया है।
हलीम कॉलेज के पास से इरफान के भाई अरशद को ले गई पुलिस
हलीम इंटर कालेज से Permission वाली गाड़ी है। पुलिस लाईन ले गए साथ में अरशद सोलंकी, फारूक और एक अन्य है।
बीजेपी कार्यकर्ता धांधली का आरोप लगाकर धरने पर बैठे
राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा। मतदान केंद्र में धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ता। जमकर शुरू हुई नारेबाजी।
मतदान बंद करने की मांग।
ग्वालटोली में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की पुलिस से भिड़ंत की सूचना
हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज पर भारी पुलिस बल तैनात। वोटरों की सघनता से चेकिंग की जा रही है।
ग्वालटोली मकबरे में हंगामा। सपा नेत्री नीलम रोमिला सिंह मौके पर पहुंची। सपा नेत्री ने पुलिस से बैरीकेडिंग को लेकर जताया विरोध, बैरीकेडिंग उठा कर फेंकी सपा नेत्री ने। भाजपा के बस्ते बैरीकेडिंग के अंदर लगाने का लगाया आरोप।
सपा प्रत्याशी नसीम बोली- बूथों के अंदर व्यवस्था ठीक, बाहर अशांति है। चमनगंज थाना एसओ पर डंडे से मारपीट करने का लगाया आरोप। बोलीं- एक कार्यकर्ता को सिर पर मारा, जिससे सिर फूट गया।
राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में हंगामा। फर्जी वोटिंग का आरोप लगाकर भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने समर्थकों के साथ नारेबाजी की। मतदान केंद्र में पहुंच रहे लोगों की बिना आईडी चेक किए मतदान की अनुमति देने का लगाया आरोप।
भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने जीआईसी मैदान में आकर फर्जी वोटिंग करने का लगाया आरोप। बोले- हमारे पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट की जा रही है। नसीम सोलंकी बूथ पर आकर फर्जी मतदान करा रही हैं।
वोटरों को रोककर आईडी चेक करने पर 2 दरोगा सस्पेंड
सीसामऊ सीट पर उपचुनाव को लेकर मतदाताओं की वोटर आईडी चेकिंग मामले का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है। अखिलेश यादव के ट्वीट को संज्ञान मे लेते हुए कानपुर पुलिस कमीशनर ने दो उप निरिक्षक को सस्पेंड किया।
चुनाव आयोग का आदेश- आईडी चेक करने वाले होंगे सस्पेंड
लाल इमली चौराहे पर पत्थर फेंकने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की, भाजपा की गाड़ी पर किसने पथराव किया पुलिस सीसीटीवी जांच रही है।
भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की गाड़ी पर पत्थर मारने का आरोप। लाल इमली चौराहे पर भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर मारा पत्थर। भाजपा प्रत्याशी ने समाजवादी कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप। बोले- सपा के गुंडों ने मेरी गाड़ी पर पत्थरबाजी की। प्रशासन से अपील है कि जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
कानपुर में दोपहर 1:00 बजे तक 28. 53 प्रतिशत मतदान हुआ
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले-
सारे फोटो, वीडियो इकट्ठा करें। गड़बड़ी करने वाले पुलिस कर्मियों को नहीं बख्शेंगे। चुनाव का नतीजा हमारे पक्ष में आएगा लेकिन न्यायालय का आदेश बेईमानों के खिलाफ आएगा। बेईमानी करने वाले पुलिस कर्मियों की नौकरी, पीएफ, पेंशन जाएगी। इनपर बेईमानी का ठप्पा लगेगा।
आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी 50 से 60 लोगों को लेकर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का पीछा कर रहे हैं। बौखलाहट में हमला करने की योजना है।
दोपहर तीन बजे तक हुई 40.29% वोटिंग
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पुलिस बल फोर्स के साथ निरीक्षण किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है।
नसीम सोलंकी एक बार फिर से राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज पहुंची है
अब सिर्फ 1 घंटे का मतदान बाकी है।
यह समय खत्म होने के बाद जीआईसी मतदान केंद्र के बाहर भी लगा लोगों को हटती पुलिस