बरेली कॉलेज ग्राउंड पर जनसैलाब...बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म के खिलाफ भरी हुंकार

विशाल धरना एवं आक्रोश प्रदर्शन में एक जुट हुए हिंदू संगठन

बरेली कॉलेज ग्राउंड पर जनसैलाब...बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म के खिलाफ भरी हुंकार

बरेली, अमृत विचार। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और स्वामी चिन्मय दास की गिरफ्तारी के विरोध में हिंदू समाज के लोग बरेली कॉलेज में हजारों की संख्या में जुटे। विशाल धरना एवं आक्रोश प्रदर्शन' का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा गया कि बांग्लादेश से राजनीतिक और व्यापारिक संबंध खत्म किए जाएं। 

845457

बुधवार को बरेली कॉलेज के ग्राउंड में वीएचपी, आरएसएस और बीजेपी नेताओं समेत कई संगठन एक मंच पर जुटे। मंच से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और स्वामी चिन्मय दास की गिरफ्तारी का जोरदार विरोध किया गया। कई साधु संत, महिलाओं ने भी पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 'विशाल धरना एवं आक्रोश प्रदर्शन' के मंच से भारत सरकार से मांग की गई कि बाग्लादेश सरकार से राजनीतिक और व्यापारिक संबंध न रखे जाएं। साथ ही स्वामी चिन्मय दास की रिहा करवाने की मांग की।

+65+64554

कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि विदेशी ताकतें हिंदू व सनातन धर्म को कमजोर और समाप्त कर रही हैं। बांग्लादेश का अत्याचार खत्म होना चाहिए। कैंट विधायक ने आगे कहा कि बाग्लादेश की अत्याचारी सरकार को  बर्खास्त कर कर हिंदुओं को सुरक्षित रखना होगा। लिहाजा भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र संघ में मजबूती से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अपनी बात रखे।

564845158

ये संगठन पहुंचे
इस दौरान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, राष्ट्रजागरण व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल,आक्रोश सभा के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल समिति, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल,  व्यापारी सुरक्षा फोरम, बरेली मोबाइल डीलर एसोसिएशन, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, रस्तोगी सभा, बरेली महानगर ज्वेलर्स बुलियन एसोसिएशन, वाल्मीकि सद्भावना मेला कमेटी, अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा, हम कायस्थ, कसौधन सभा, क्षत्रिय सभा आदि संगठन पहुंचे।

यह भी पढ़ें-Bareilly: BDA के अधिकारियों ने मांगी 5 लाख की रिश्वत, जॉकी शोरूम के मालिक ने कोर्ट में दी अर्जी