Bareilly: निजी अस्पताल में पुलिसकर्मी के पिता की मौत, हंगामा
बरेली, अमृत विचार: चौपुला स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिसकर्मी के पिता की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचे तमाम पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर पर लापरवाही और अभद्रता का आरोप लगाया। पुलिस अधिकारियों ने समझाकर मामला शांत कराया। दो दिन पहले इसी अस्पताल के डॉक्टर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शाहजहांपुर के मरीज से अभद्रता करने का आरोप है।
हरदोई जिले के थाना पचदेवरा के गांव मुर्तजा नगर निवासी बलराम सिंह ट्रैफिक पुलिस में सिपाही हैं। बलराम सिंह ने बताया कि उनके पिता नन्हें लाल (48) को गांव में बुखार आ गया था। तीन दिन गांव में दवा लेने के बाद वह उन्हें बरेली ले आए और चौपुला स्थित एक निजी अस्पताल में बुधवार सुबह 4 बजे भर्ती करा दिया। आरोप है कि डॉक्टर और स्टॉफ की लापरवाही के कारण उनके पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई और रात 8 बजे उनके पिता की मौत हो गई।
बलराम का आरोप है कि उन्होंने डॉक्टर से जब लापरवाही बरतने की बात कही तो वह बदसलूकी करने लगा। उनके साथ पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी डॉक्टर ने अभद्रता की, तब उन्होंने थाना कोतवाली को सूचना दी। सीओ प्रथम पंकज कुमार श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और मामले को शांत किया और शव को भेज दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि सिपाही के पिता की मौत के बाद परिजनों और अस्पताल प्रबंधन के बीच मामूली विवाद हो गया था। अब मामला शांत है। वहीं अस्पताल के कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की है।
यह भी पढ़ें-Bareilly: जांच में फंसे एसडीओ और जेई तो वापस की रकम, जानें क्या है मामला?