अलीगढ़: कम अटेंडेंस पर भड़के एएमयू छात्र, वीसी ऑफिस में प्रदर्शन 

अलीगढ़: कम अटेंडेंस पर भड़के एएमयू छात्र, वीसी ऑफिस में प्रदर्शन 

अलीगढ़, अमृत विचार: एएमयू छात्रों ने गुरुवार को कम अटेंडेंस होने पर वीसी ऑफिस में जमकर हंगामा किया। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए एएमयू प्रशासन पर उनके भविष्य को बचाने की मांग उठाई। प्रदर्शन के दौरान छात्र संघ की भी मांग उठी।

अधिकांश छात्रों की कम है अटेंडेंस
हजारों की संख्या में वीसी ऑफिस पहुंचे छात्रों ने रजिस्ट्रार को बताया कि एएमयू में अलग-अलग तरह के कोर्स कर रहे लगभग 90% छात्रों की उपस्थिति कम है। इसको लेकर उनके सामने भविष्य का संकट गहरा गया है। छात्रों का कहना था कि अगर उनकी अटेंडेंस 75% नहीं हुई तो एएमयू प्रशासन उन्हें प्रवेश पत्र भी जारी नहीं करेगा। इसके चलते वह परीक्षा के वंचित रह जाएंगे और उनका भविष्य चौपट हो जाएगा।

कोरोना काल में अटेंडेंस मुक्त कर दिया था कैंपस
एएमयू छात्रों ने बताया कि कोरोना कल से पहले अटेंडेंस का प्रावधान था तो सभी छात्र अपनी अटेंडेंस पूरी किया करते थे लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इंतजामिया ने  कैंपस को अटेंडेंस मुक्त कर दिया गया था। यह नियम अभी तक चलता रहा। छात्रों का कहना था कि इस बार एएमयू प्रशासन ने फिर से 75 फीसदी अटेंडेंस होने पर ही प्रवेश पत्र जारी करने का नोटिस जारी कर दिया है। इसके चलते अब छात्रों के सामने भविष्य का संकट खड़ा हो गया है।

छात्र संघ चुनाव की भी उठी मांग
वीसी ऑफिस में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने छात्र संघ चुनाव की भी मांग उठाई। छात्रों का कहना था कि यूनियन न होने के कारण ही उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर एएमयू इंतजामिया का कहना है छात्र संघ चुनाव का मामला अभी उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, इसीलिए इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता है।

मीटिंग के बाद लिया जाएगा निर्णय
इस संबंध में एएमयू पीआरओ उमर एस पीरजादा का कहना है कि छात्रों के अटेंडेंस के मामले पर कोई भी निर्णय मीटिंग के बाद ही लिया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही एएमयू प्रशासन मीटिंग करेगा।

यह भी पढ़ें- बदायूं : भट्ठे पर 11 मजदूरों को बनाया बंधक, आयोग से शिकायत पर पहुंचे अधिकारी