Exclusive News: 44.65 करोड़ से भवसिंह में कूड़े का पहाड़ हटाएंगे...कानपुर नगर निगम ने मांगा बजट

Exclusive News: 44.65 करोड़ से भवसिंह में कूड़े का पहाड़ हटाएंगे...कानपुर नगर निगम ने मांगा बजट

कानपुर, (अभिषेक वर्मा)। भवसिंह पनकी कूड़ा डंप में एकत्र लीगेसी वेस्ट (कूड़े) का जल्द निस्तारण होगा। नगर निगम ने शासन से 44.65 करोड़ रुपये मांगे थे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पुराने कूड़े के पहाड़ों को निस्तारित करने के लिये यह बजट मांगा गया था। इस पर शासन ने नगर निगम के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। 

हालांकि, इससे पहले भवसिंह में एकत्र कूड़े के पहाड़ों को देखने राज्य मिशन निदेशक व अपर निदेशक के नेतृत्व में शासन की टीम शहर आएगी। इसके साथ ही आईआईटी कानपुर से वर्तमान कूड़े की मात्रा को निस्तारित करने में मूल्यांकित डीपीआर को कलेक्ट करेगी। इसके बाद ही बजट जारी किया जायेगा। 15वें वित्त के बजट से कूड़े का पूर्ण निस्तारण नहीं हो सका था, इसीलिये नगर निगम ने बजट की मांग की थी।   

नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन तकनीकी समिति की बैठक में यह मुहर लग गई है। जिसमें नगर निगम कानपुर द्वारा सॉलिड वेस्ट प्लान्ट भवसिंह पनकी में पूर्व से पड़े पुराने कूड़े (लिगेसी वेस्ट) के निस्तारण के लिये धनराशि उपलब्ध कराये जाने संबंधी प्रस्ताव  पर चर्चा की गई। 

kanpur today hindi news

अक्टूबर 2024 में नगर आयुक्त ने शासन को पत्र लिखकर बताया था कि नगर निगम कानपुर सीमान्तर्गत सॉलिड वेस्ट प्लान्ट भवसिंह पनकी में है। जहां पूर्व से पड़े पुराने कूड़े के निस्तारण के लिये आरएफपी के माध्यम से सितंबर 2021 को ई-निविदा आमंत्रित की गयी थी। 

वित्तीय निविदा अक्टूबर 2021 में सर्वन्यून निविदादाता मेसर्स इकोस्टन इंफ्रा को दे दी। 380 रुपये प्रति घन मीटर की दर पर कुल 1748937.95 घन मीटर कूड़े का निस्तारण कार्य शुरू किया गया। जिसका व्यय नगर निगम कानपुर द्वारा स्वयं स्रोतों से वहन किया जाना था। लेकिन कुल 459274.180 मीट्रिक टन कूड़े के निस्तारण में 21 करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यय हुआ। 

11 लाख घन मीटर से ज्यादा एकत्र कूड़ा

उन्होंने बताया कि धन अभाव के कारण पूरा कार्य नहीं हो पाया। वर्तमान में लगभग 11 लाख 74 हजार 878 घन मीटर लिगेसी वेस्ट का निस्तारण कराया जाना शेष है। आईआईटी के ड्रोन मैपिंग सर्वे के जरिये कूड़े का आंकलन किया गया है। 

पुराने कूड़े की वास्तविक मात्रा के मूल्यांकन के लिये आईआईटी कानपुर की ड्रोन मैपिंग सर्वे के माध्यम से विस्तृत गणना व सर्वे करने के लिये नगर निगम ने आईआई को फिर से पत्र लिखा है। कूड़े को पूरा समाप्त कराये जाने के लिए 44.65 करोड़ रुपये स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय 1.0 और 2.0 के तहत बजट मांगा है।

समिति ने सशर्त मंजूरी दी 

राज्य स्तरीय ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन तकनीकी समिति ने नगर निगम कानपुर के प्रस्ताव को सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्देशित किया है कि कूड़े की साइट का स्थलीय निरीक्षण राज्य मिशन निदेशक व अपर निदेशक, लखनऊ द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही आईआईटी कानपुर से वर्तमान मात्रा की मूल्यांकित डीपीआर प्राप्त होने व उसकी वेटिंग के बाद ही धन का आवंटन किया जायेगा।

बजट की मांग शासन से की गई थी, जिसको सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। अब जल्द भवसिंह में जमा कूड़े का पूर्ण निस्तारण हो सकेगा।- डॉ. अमित सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

ये भी पढ़ें- कानपुर में रिमझिम इस्पात लिमिटेड पर आयकर की छापेमारी का मामला: नकद लेनदेन के सबूत मिले, फर्जी बिलिंग की जांच

ताजा समाचार