Lucknow News : वैवाहिक समारोह में बवाल मचाने वाले Lucknow University के छात्रों पर डकैती की रिपोर्ट दर्ज

Lucknow News : वैवाहिक समारोह में बवाल मचाने वाले Lucknow University के छात्रों पर डकैती की रिपोर्ट दर्ज

लखनऊ अमृत विचार: रामाधीन इंटर कॉलेज में आयोजित वैवाहिक समारोह में उपद्रव करने वाले लविवि के छात्रों के खिलाफ हसनगंज पुलिस ने दूल्हे के पिता ने डकैती समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, एक छात्र की शिकायत पर शादी समारोह में शामिल हुए लोगों पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर हसनगंज दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कराने वाले छात्र अभिनव के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। छात्रों को चिन्हिृत किया जा रहा है। जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, देर रात पुलिस की मौजूदगी में वैवाहिक समारोह संपन्न हुआ।

आईटी चौराहे के पास रामाधीन इंटर कॉलेज के लॉन में सोमवार रात भाजपा महानगर उपाध्यक्ष रिंकू सोनकर के भतीजे की शादी थी। शादी समारोह में लविवि के दो छात्र खाना खाने के लिए घुस गए। मुफ्त की दावत उड़ाने के बाद छात्रों ने डांस भी किया। बिना न्यौते के आए दाेनों युवकों को समारोह से बाहर कर दिया गया। इस बात से नाराज छात्रों ने अपने साथियों को हॉस्टल से मदद के लिए बुला लिया। हॉस्टल से सैकड़ों छात्र मौके पर पहुंचे और शादी समारोह में मौजूद लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी थी।

पथराव और फायरिंग करते हुए सुतली बम भी चलाए थे। हालांकि पुलिस फायरिंग और बम चलने की बात से इनकार करती रही। वहीं, छात्रों का आरोप है कि शादी समारोह में मौजूद लोगों ने उन लोगों पर हमला कर बेरहमी से मारा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बल प्रयोग करके स्थिति पर काबू पाया था। हालांकि देर रात तक छात्रों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी।

एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह ने बताया कि दूल्हे के पिता मनोज कुमार सोनकर द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में छात्रों पर जबरन शादी समारोह में घुसने, मारपीट और महिलाओं के जेवर लूटने का आरोप लगाया है। वहीं, लविवि के छात्र अभिनव पांडेय ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह अपने साथियों के साथ रामाधीन इंटर कॉलेज के पास चाय पीने के लिए गया था। इस दौरान शादी समारोह में मौजूद लोगों ने उन लोगों पर हमला कर दिया था।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : अज्ञात वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत