दिलजीत दोसांझ ने चखा लखनऊ के मक्खन मलाई का स्वाद, 80 की जगह दुकानदार को दिए 500 रुपए
लखनऊ, अमृत विचार: पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने गुरुवार को लखनऊ का आनंद लेने के लिए घूमने निकले। चौक के चरक चौराहा और फूल वाली गली गए। यहां नवाबी नगरी में दिलजीत ने मक्खन मलाई का स्वाद चखा और उन्होंने इसके लिए दुकानदार को 500 रुपए भी दिया। हालांकि, इतनी सी मक्खन मलाई की कीमत केवल 80 रुपए है, लेकिन दिलजीत ने दुकानदार से बाकी पैसे नहीं लिए। वह दुकान पर करीब पांच-सात मिनट तक खड़े हुए और दुकानदार से ढेर सारी गपशप भी की।
शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दिलजीत दोसांझ कंसर्ट है। उनका चौक जाने का कार्यक्रम एक दिन पहले ही तय हो गया था। चौक में स्थित दुकानदार दीपक ने बताया कि बुधवार को दिलजीत की टीम का फोन उनके पास आया था कि गुरुवार सुबह दिवजीत चौक आएंगे और माखन मलाई खाएंगे। दीपक ने कहा कि वे उस दिन रात में करीब दो बजे तक दुकान पर थे। इस वजह से सुबह नहीं आ पाए। इस लिए जब दोसांझ दुकान पर आए तो दुकान के अन्य सहयोगी अनुराग ने उन्हें मक्खन मलाई दी। उन्होंने इस दौरान उन्होंने दुकान के आसपास का वीडियो भी शूट कराया। दिलजीत ने दुकानदारों से पूछा कि वे कैसे मक्खन बनाते हैं। इसका सीजन कब से कब तक रहता है। वहीं जब सीजन खत्म हो जाता है तो वे क्या करते हैं। इस पर दुकानदारों ने उन्हें पूरी जानकारी दी।
दुकानदार के साथ खिंचवाई फोटो
इस दौरान दिलजीत ने दुकानदार अनुराग के साथ फोटो भी खिंताई। दिलजीत के साथ उनकी पूरी टीम भी थी। इसके बाद दिलजीत गुरुवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा यहियागंज भी पहुंचे। गुरुद्वारे के मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि दिलजीत ने यहां पर माथा टेका और थोड़ी देर में चले गए।
आज है लाइव कंसर्ट
दिलजीत का लाइव म्यूजिक कंसर्ट शुक्रवार यानी की आज इकाना स्टेडियम में है। कंसर्ट के लिए भारी संख्या में टिकट बिके हैं। इकाना में बड़ी तादाद में लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसके लिए भारी संख्या में लखनऊ पुलिस ने तैयारी की है। सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए रूट डायवर्ट भी किया गया है। इसके साथ ही लखनऊ पुलिस द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें 'क्या करें और क्या नहीं' बताया गया है।
यह भी पढ़ेः फिल्म निर्माण प्रक्रिया को रहस्य से मुक्त करना आवश्यक : प्रसून जोशी