पीलीभीत: बाघ की दहाड़ सुनकर गांव में दहशत, छुट्टा पशु को निवाला बनाया तो कैमरे से निगरानी शुरू
पीलीभीत, अमृत विचार। बीती रात न्यूरिया थाना क्षेत्र का गांव मंडरिया बाघ की दहाड़ सुनकर थर्रा उठा। बताते हैं कि बाघ ने रात में ही एक छुट्टा पशु को निवाला बना डाला। सुबह जब ग्रामीणों ने छुट्टा पशु के क्षतविक्षत शव को देखा तो इसकी सूचना वनकर्मियों की दी। सूचना मिलने के बाद उप प्रभागीय वनाधिकारी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पगमार्क से हुई पुष्टि के बाद कैमरे लगाकर बाघ की निगरानी शुरू कराई गई है।
गांव मंडरिया महोफ रेंज से करीब सात किमी की दूरी पर है। रोजाना ही तरह सोमवार शाम करीब 7.30 बजे ग्रामीण बिस्तरों पर पहुंच ही पाए थे कि गांव के पास से ही बाघ के दहाड़ने की आवाजें आने लगीं। ग्रामीणों के मुताबिक दहाड़ की आवाज सुनकर गांव वाले बुरी तरह सहम गए। हालांकि मामला रात का था। अंधेरा होने की वजह से कोई भी घर से बाहर नहीं निकला। इधर मंगलवार सुबह ग्रामीण घरों से बाहर निकले तो गांव से करीब 200 मीटर दूर खेत में एक छुट्टा पशु का क्षत विक्षत शव पड़ा मिला। शव को देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वनकर्मियों को दी। सूचना मिलने के बाद सामाजिक वानिकी प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी रेंजर शेर सिंह टीम के साथ गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। ग्रामीणों ने भी जानकारी ली। इस दौरान टीम ने पगमार्क भी ट्रेस किए। पुष्टि होने के बाद संबंधित क्षेत्र में ट्रेप कैमरे लगाकर निगरानी शुरू की गई है। टीम ने ग्रामीणों को सतर्कता के साथ खेतों की ओर जाने की अपील की। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। सामाजिक वानिकी प्रभाग के डिप्टी रेंजर शेर सिंह बाघ द्वारा छुट्टा पशु को मारने की सूचना मिली थी। टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई है। पगमार्क भी ट्रेस किए गए हैं। ट्रेप कैमरे लगाकर निगरानी शुरू करा दी गई है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: संघर्ष में चोटिल हुआ था बाघ, इसलिए वारयल वीडियो में दिखा असहज