Sant Kabir Nagar News: प्रेम विवाह से नाराज ससुर ने बेटे के साथ मिलकर दामाद पर की ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार, मचा हड़कंप

Sant Kabir Nagar News: प्रेम विवाह से नाराज ससुर ने बेटे के साथ मिलकर दामाद पर की ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार, मचा हड़कंप

संतकबीरनगर, अमृत विचार। जिले में शाम 8 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब जिले के महुली थाना क्षेत्र के नाथनगर चौराहे के बीच बाजार ( पंजाब नैशनल बैंक) के सामने बाइक से पहुंचे दो युवकों ने बाजार में सब्जी खरीद रहे एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी, जिसमें तीन गोली लगने से  युवक गंभीर रूप से घायल होकर तुरंत सड़क पर गिर गया।

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उसे नजदीकी सीएचसी ( सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचाया, उसके बाद वहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से स्थित नाजुक होने पर वहां से गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पूरी घटना प्रेम विवाह को लेकर बताई जा रही है। घायल युवक के मुताबिक ससुर व साले ने दामाद को गोली मारी है।

cats

जिले के महुली थाना क्षेत्र के नाथनगर चौराहे पर जसवल निवासी राम जैन शर्मा शाम को सब्जी लेने गए हुए थे। अभी वह सब्जी ले ही रहे थे कि काले रंग के पल्सर बाइक से परमात्मा शर्मा, सोनू शर्मा ( रिश्ते में ससुर व साले) आए। उसके बाद दामाद रामजैन शर्मा के ऊपर गोलियों की बौछार कर दी। जिसमें घायल युवक के शरीर में तीन गोलियां लगी है। जो तत्काल गिर गए। उसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों ने सीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। घायल युवक रामजैन शर्मा ने बताया कि मेरी शादी 6 महीने पहले गोली चलाने वाले परमात्मा शर्मा की लड़की व सोनू शर्मा की बहन से हुई थी मैंने प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद से लोग उसके खिलाफ थे और लगातार धमकियां दे रहे थे। शादी के 6 महीने के अंदर मुझे चार बार हमला किया गया। जिसमें तीन बार हम बच गए । चौथी बार आज मुझे सब्जी खरीदने के दौरान गोली मारी गई, अगर मेरे साथ कोई घटना होती है तो यही दोनों लोग जिम्मेदार होंगे।

क्या बोले एसपी:

एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना के बाद घायल युवक से मिला हूं।  डॉक्टर से भी जानकारी ली गई है। हालांकि घायल युवक खतरे के बाहर है। परिवार से तहरीर ली जा रही है तहरीर मिलते ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Live UP By-election 2024: कड़े सुरक्षा के बीच कटेहरी समेत UP के नौ सीटों मतदान शुरू, बोले अखिलेश- जनता की चेतना ही चेतावनी है...